कांग्रेस से लोकसभा टिकिट मिलते ही भाजपा में शामिल हो गए भागीरथ प्रसाद

भोपाल। सामान्यत: आपने सुना होगा कि टिकिट ना मिलने से नाराज नेता पार्टी छोड़ देते हैं परंतु भिंड के एक नेताजी हैं जिन्हे कल रात 10 बजे कांग्रेस का टिकिट मिला और आज सुबह 12 बजे उन्होंने कांग्रेस को रिजाइन कर बीजेपी ज्वाइन कर ली।

कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को प्रत्याशियों की खरीदफरोख्त का मामला बताया है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का कहना है कि भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों को खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने भागीरथ प्रसाद को गद्दार और धोखेबाज करार दिया। जबकि नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि भागीरथ लंबे समय से भाजपा के संपर्क में थे और पार्टी में आने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे थे।

असलियत जो भी हो लेकिन पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। शनिवार को कांग्रेस ने उन्हें भिंड से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया था और वे रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। यहां बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, लालसिंह आर्य आदि नेताओं के बीच भागीरथ प्रसाद ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए उन्होंने अपनी नौकरी का त्याग किया था और कांग्रेस ज्वाइन की थी। लेकिन, कांग्रेस में मेरा उपयोग नहीं हो पा रहा था। मुझे उम्मीद हैं कि बीजेपी में मुझे सेवा का अवसर मिलेगा। इसीलिए मैं बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूं। कांग्रेस की परिस्थितियां ठीक नहीं है और पार्टी में लडऩे की क्षमता भी नहीं है।

भिंड में जीत तो कांग्रेस की ही होगी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने भागीरथ प्रसाद के कदम को धोखे की इंतेहा करार दिया। उन्होंने कहा प्रसाद कह रहे थे भिंड सांसद अशोक अर्गल भ्रम फैला रहे हैं। प्रसाद ने दावा किया था कि वे तो चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। ऐन वक्त पर उनका पलटी मारना बड़ा धोखा है। हम इससे घबराएंगे नहीं। नया उम्मीदवार देंगे और भिंड सीट जीतेंगे।

लंबे समय से थे भाजपा के संपर्क में

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि डॉ. भागीरथ प्रसाद को कांग्रेस की परिस्थितियां नहीं भायी। प्रसाद ने कांग्रेस में मचे अंतर्कलह और गुटबाजी से तंग आ कर भाजपा में आने का फैसला किया है। वह लंबे समय से बीजेपी के संपर्क में थे और हम उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं। वहीं भिंड सांसद अशोक अर्गल ने कांग्रेस नेता डॉ. भागीरथ प्रसाद की भाजपा में आमद का स्वागत किया है। अर्गल ने कहा कि वे पार्टी के निर्णय के साथ में हैं।

धोखेबाजों के लिए पार्टी  में कोई जगह नहीं

उधर भागीरथ के इस फैसले से नाराज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि भाजपा ने पैसे दे कर भागीरथ को खरीदा है। हमारी पार्टी में ऐसे गद्दार और धोखेबाजों के लिए कोई जगह नहीं है, अच्छा हुआ जो उन्होंने पार्टी छोड़ दी। गौरतलब है कि शनिवार को ही कांग्रेस ने भागीरथ को भिंड से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया था, और आज उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!