भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने स्पष्ट किया है कि सोमवार को होने वाले हायर सेकंडरी के फिजिक्स, हिस्ट्री सहित अन्य विषयों के पर्चे निर्धारित समय पर ही होंगे।
रविवार को सुबह से ही विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच फैली अफवाहों के बीच माशिमं की सचिव पुष्पलता सिंह ने बताया कि इस तरह ही बातें गलत हैं। माशिमं ने किसी भी पर्चे की तारीख व समय में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
गौरतलब है कि कुछ सरकारी सहित प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों से इस बात की जानकारी मांगी थी कि फिजिक्स सहित सोमवार को होने वाले पर्चे कैंसिल हो गए हैं क्या? इस पर स्कूलों के शिक्षकों ने मीडिया से बातचीत कर स्थिति जानने का प्रयास किया गया। आखिर माशिमं की सचिव ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी पर्चे की तारीख व समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।