निगम नहीं देगा जीएम की बीवी के इलाज पर खर्च हुआ 33 लाख

भोपाल। नागरिक आपूर्ति निगम की मीटिंग में तय किया गया है कि वो पेरिस में बिना परमिशन के हुए जीएम की बीवी के इलाज का खर्चा नहीं उठाएगा। निगम के इस निर्णय से जीएम नाराज हो गए हैं।

नागरिक आपूर्ति निगम के अतिरिक्त महाप्रबंधक सुभाष केंदुरकर ने पत्नी के ब्रेन एन्योरिज्म का इलाज पेरिस में कराया है। इसके लिए उन्होंने अनुमति भी नहीं ली। यही नहीं इलाज में होने वाले 32 लाख 45 हजार 991 रुपए के खर्च का समायोजन सरकारी खजाने से करने के लिए उन्होंने निगम को आवेदन दिया।

निगम की हाल ही में हुई बोर्ड मीटिंग में अध्यक्ष व खाद्य मंत्री विजयशाह व कुछ सदस्यों ने उनके इस आवेदन को यह कहकर खारिज कर दिया कि डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन से बिना मंजूरी के इलाज हुआ है। सुभाष केंदुरकर ने कहा कि मेरी पत्नी क्रिटिकल स्टेज में थी। डॉक्टरों की सलाह पर ही पेरिस में इलाज कराया गया। अब बिलकुल ठीक है। इस पीड़ा को देखते हुए बोर्ड को खर्च देना चाहिए था, लेकिन मेरा आवेदन खारिज कर दिया।

उधर, निगम के प्रबंध संचालक चंद्रहास दुबे ने कहा कि बोर्ड में यह प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन प्रक्रिया फॉलो नहीं की गई थी। प्रकरण डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन के पास विचार के लिए भेजा गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!