संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 कि भर्ती में अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक अभी भी ऐसे है जिनके पास व्यापम परीक्षा उत्तीर्ण है और उनके पास ded कि मार्कशीट भी है सभी योग्यता होने के बावजूद वो गवर्मेंट के आगे हाथ फेला रहे है कि उन्हें भी कौन्सिलिंग में शामिल किया जाये पर सरकार अगली व्यापम के नाम पर उन्हें गुमराह कर रही है।
ताकि दुबारा परीक्षा दे और लाखों रुपयों कि आमदनी हो और उन्हें और लुटा जाये इनका संगठन न होने से इनकी आवाज कोई सुनने को तैयार नहीं है अभी भी 30 से 40 हजार पद रिक्त है एक बार फिर आचार सहित के नाम पर उनकी आवाज को दबा दिया पर हम चुप बैठे नहीं रहेंगे अगर हमारी मांगो को नहीं माना गया तो हम आंदोलन कि रणनीति पर उतर आयेंगे जहा एक और सरकार कह रही है कि व्यापम पास और ded आवेदक न होने से पदो कि भर्ती नहीं हो पा रही है।
मेरे व्यापम में 86.83 नंबर है और मेरा 2012 का ded है फिर भी मुझे रेफरेन्स नंबर देकर कौन्सिलिंग से बाहर कर दिया गया क्या यह मेरे साथ अन्याय नहीं हुआ आप ही बताये अब मुझे क्या करना चाहिए यह सवाल मैँ भोपाल समाचार के माध्यम से सरकार से कर रहा हु क्या मेरे को इंसाफ नहीं मिलेगा
आवेदक- दिनेश बढई
व्यापम उतीर्ण- 86.83 ड़ी.एड -2012
mo नंबर 09624841618
कौन्सिलिंग रेफरेन्स नंबर - 0923SSS1T446204
वेरिफिकेशन दिनाक - 23.09.2013