ग्वालियर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग पीएचई में कार्यरत सवइंजीनियर आनंद जैन के यहाँ लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही कर करीब तीन करोड़ रूपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति की जानकारी हासिल की है।
जैन अपनी पत्नी के नाम से ट्रांसपोर्ट कारोबार भी संचालित था। छापे के दौरान डेढ़ करोड़ रू. के ट्रांसपोर्ट, नगर में पत्नी के नाम से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के दस्तावेज, 13 ट्रक, डेढ़ करोड़ मूल्य के, 50 हजार के सोने के जेवर, 50 हजार नगदी, 6 लाख बैंक खातों में, 15 लाख की बीमा पाॅलिसी, तीन मकान, एक कार, एक एक्टिवा तथा ओबीसी बैंक में एक लाॅकर मिला है। बालीजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम से उक्त अधिकारी ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था। नियुक्ति के 30 साल से अधिक समय से अब तक अधिकांश समय ग्वालियर में ही पदस्थ रहा। दाल बाजार स्थित बागले का वाड़ा निवासी आनंद जैन की शिकायत उसके चचिया ससुर ने पार्टनरशिप बिगड़ने पर की थी।
रायपुर सदानी धाम जा रहे, सिंध के जत्थे का स्वागत
डबरा। रायपुर स्थित सिंधी समाज के संत सदानी धाम की यात्रा पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अमृतसर के रास्ते छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से रायपुर जा रहे, करीब 65 लोगों के जत्थे का भावभीना स्वागत डबरा स्टेशन पर किया गया। इस अवसर पर जत्थे के लोगों ने पाकिस्तान के अनुभव सुनाये और सदानी दरवार में अगाध श्रद्धा बताते हुये, उनके दर्शन करने जाने की बात कही। जत्थे में शामिल अशोक कुकरेजा ने बताया कि करीब दो सौ लोग जत्थे में आये हैं, जिसमें से 65 करीब अभी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से रायपुर जा रहे हैं, बांकि लोग दूसरी गाडि़यों से रायपुर पहुंचेंगे। कुछ दिन रूकने के बाद जत्था पाकिस्तान लौट जायेगा। स्टेशन पर स्वागत से जत्थे के लोग अभिभूत थे।
अब मोहलत नहीं कार्यवाही करूंगा: कलेक्टर
ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि ने सिरोल होते हुये नैनागढ़ पहुंचकर सड़क व पुल ठेकेदार को तल्ख लेजे में कहा कि 15 अपे्रल तक काम नहीं हुआ तो मोहलत नहीं कार्यवाही करूंगा। 15 अपे्रल के बाद कार्यवाही के लिये तैयार रहना। काम की लेट लतीफी पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद साइंस काॅलेज रोड़, विवेकानंद नीडम, नाका चन्द्रवदनी की सड़कों का भी निरीक्षण कर निर्देश दिये, इसके बाद विक्की फैक्ट्री, चिरवाई नाका, गुड़ीगुड़ा मार्ग, अचलेश्वर मार्ग पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और बिजली कंपनी के अधिकारियों को पोल हटाने और कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
श्योपुर मण्डी में किसानों ने की तोड़फोड़
ग्वालियर। श्योपुर गल्ला मंडी में धर्म कांटे की तुलाई पर 400 ग्राम बजन कटौती छूट जो पूर्व में वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारियों के प्रतिनिधियों के बीच लिखित सहमति से तय हुआ था। चुनाव घोषणा होने के बाद भी मंडी प्रशासन ने अधिकारियों की आड़ में उक्त कटौती किसानों को खुश करने के लिये बंद कर दी। जिस पर व्यापारियों ने ऐतराज करते हुये, खरीदी बंद कर दी। खरीदी बंद होने से किसान भड़क उठे और आक्रोशित किसानों ने मंडी कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी। एसडीएम श्योपुर एस.सी. तिवारी मामले को शांत कराने पहुंचे, लेकिन किसानों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। एसडीएम वापिस लौट गये और मंडी प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। बाबजूद इसके हंगामा चलता रहा और खरीदी बंद रही। व्यापारियों का कहना था कि चुनाव घोषित हो जाने के बाद इस तरह की कार्यवाही सही नही हैं। फिलहाल दोनों ओर से तनाव बना हुआ है।
एमपीएसजी बैंक शाखा पर छापा
ग्वालियर। भिंड पुस्तक बाजार भगवती पैलेस स्थित सेंट्रल म.प्र. ग्रामीण बैंक में नकली नोटों की सूचना पर कलेक्टर सिबिचक्रवर्ती, एसडीएम बीबी अग्निहोत्री, लीड प्रबंधक आरके साहू और पुलिस अधिकारियों ने छापा मारकर बैंक के कैस काउंटर और अन्य जगह नोटों की फेक नोट डिटेक्ट मशीन से जांच कराई, नकली नोट ग्राहकों को दिये जाने की सूचना पर अधिकारियों ने उक्त कार्यवाही कर जांच की, परंतु कोई नकली नोट नहीं मिला।
घर बनाकर पूरी तरह भिंड की हो जाऊँगी: इमरती
ग्वालियर। भिंड से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी डबरा विधायक इमरतीदेवी सुमन ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों के जबाब में बताया कि मैं बाहरी नहीं हूँ। भांडेर की रहने वाली हूँ वहीं पली बढ़ी हूँ, अब यहां घर बनाकर भिंड की हो जाऊँगी।
विधायक इमरतीदेवी ने बता दिया कि लोकसभा चुनाव में कोई भी पार्टी या प्रत्याशी उन्हें बाहरी या कमजोर प्रत्याशी समझने की भूल न करे। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी ने देश में मोदी की लहर होने की बात को भी नकार दिया।