मंडला। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के ठेठ आदिवासी बहुल मंडला जिले के पादरीपठारा गांव में तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे और भाषण देने की बजाए उनकी समस्याएं सुनीं।
सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच गांधी मंडला विकासखंड के तहत आने वाले पादरीपठारा गांव में चुनीं हुई महिलाओं के बीच पहुंचे। गांधी ने महिलाओं से कहा कि वह उनकी समस्याएं सुनने आए हैं और वह बेखौफ होकर अपनी बात बताएं। जंगल से तेंदूपत्ता तोडऩे वाली इन महिलाओं ने गांधी को बिजली सड़क और पानी के अलावा तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
अनेक महिलाओं ने कहा कि उन्हें पत्तों के एवज में सही मूल्य नहीं मिलता और मुंशी कम पैसों में पत्ता खरीदना चाहते हैं। इसके पहले स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाती और राजीव गांधी उनके बीच आए हुए हैं। नेताओं ने राहुल के बारे में संक्षेप में महिलाओं को बताया और आग्रह किया कि वह अपनी समस्याएं गांधी के समक्ष रखें।