आर्य जगत के प्रखांड विद्ववान ,समाजसेवी ,पूर्व विधायक बैरसिया, भाजपा विधायक दल के पूर्व स्थायी सचिव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री गौरीशंकर कौशल जी की प्रथम पुण्यतिथी 23 मार्च 2014 दिन रविवार को मानस भवन श्यामला हिल्स भोपाल में मनाई जाएगी।
इस प्रथम पुण्यतिथी के अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं संस्मरण को लेकर एक पुस्तक का स्मारिका के रूप में विमोचन किया जाएगा जिसमें उनके स्वयं के लेख एवं वरिष्ठ जनों के संदेष शामिल होगें एवं इसका प्रकाष निरन्तर उनसे जुडे लोगों के मार्गदर्षन से निरन्तर जारी रहेगा।इस पुण्यतिथी के अवसर पर उनके परिवार के साथ मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान,श्री कैलाष सांरग जी,गृह मंत्री बाबूलाल गौर ,प्रदेष अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर,विधायक विष्वास सारंग ,प्रदेष कार्यालय मंत्री आलोक संजर सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहेगें।