मध्यप्रदेश में भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2014 के निर्वाचन के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। स्टार प्रचारक लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में जनसभाओं और रैलियों में भाग लेंगे और पार्टी के मिशन 272$ के अंतर्गत मध्यप्रदेश मिशन 29 को सफल बनाने का आव्हान करेंगे।

स्टार प्रचारकों में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी श्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा, सांसद श्री कैलाश जोशी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नेता श्री अरूण जेटली, डाॅ. मुरलीमनोहर जोशी, प्रदेश प्रभारी व सांसद श्री अनंत कुमार, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, छग मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री उमा भारती, श्री प्रभात झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रविशंकर प्रसाद, श्री अर्जुन मुंडा, श्रीमती हेमा मालिनी, श्री थावरचन्द्र गेहलोत, प्रदेष अध्यक्ष व सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री नितिन गडकरी, श्री वैकेंया नायडू, श्री रामलाल, श्री रघुनंदन शर्मा, श्री अरविन्द मेनन, श्री प्रहलाद पटेल, श्री तनवीर अहमद, श्रीमती स्मृति ईरानी, श्री शत्रुघ्न सिन्हा, श्री विक्रम वर्मा, डाॅ. सत्यनारायण जटिया, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री अनिल माधव दवे, श्री विजेन्द्रसिंह सिसोदिया, श्रीमती लता वानखेड़े, श्रीमती सुमित्रा महाजन, श्रीमती माया सिंह, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री विनोद गोटिया, श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री कैलाश विजयवर्गीय, और श्री अमरदीप मौर्य सम्मिलित होंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!