22वें दिन भी धरने पर डटे हैं अतिथि शिक्षक

नरसिंगपुर। अतिथि शिक्षकों का 22 वें दिन भी आंदोलन जारी रहा।  नियमितीकरण के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों कि ऐसी उपेक्षा की जा रही है कि 22 वें दिन बाद भी मध्यप्रदेश शासन या जिला प्रशासन का एक भी अधिकारी अतिथि शिक्षको कि सुध लेने नहीं पंहुचा है।

गुरुवार को जनपद मैदान में उसरी के शिवम् यादव ,चिनकी उमरिया की सरिता गुप्ता क्रमिक उपवास पर बैठी। नरसिंगपुर अतिथि शिक्षक संघ के शशिकांत मिश्रा ,जीतेन्द्र लोधी ,ब्रजेन्द्र नेमा, साधना काछी ,शिवकुमार अतिथि शिक्षक उत्साहवर्धन के लिये आये। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!