बुरहानपुर। दौरे के तहत सुक्ता में अरुण यादव ने शिवा बाबा के दर्शन किए। उन्होंने 11 कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक अंगुली लगाकर आस्था का प्रतीक 60 किलो वजनी पत्थर उठाकर जीत की मन्नत मानी।
मंदिर समिति के रूपसिंह पंवार के मुताबिक मान्यता है कि यहां मन्नत मानने वाला व्यक्ति 11 लोगों के साथ अंगुली से पत्थर उठा ले तो उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है। यहां देशभर से लोग मन्नत मांगने आते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजयसिंह भी यहां मन्नत मांगने आते रहे हैं। खेती अच्छी होने, नौकरी लगने, संतान और चुनाव जीतने के लिए यहां आकर मन्नत मानी जाती है।
शिवा बाबा मंदिर में अरूण यादव ने मन्नत का पत्थर उठाकर समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार शुरू किया।