सौतली मॉं ने दी थी जवान बेटी की सुपारी: दौहरे हत्याकांड का पर्दाफाश

भोपाल। मंडला में एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच के बाद पता चला कि युवती की हत्या की सुपारी उसी की सौतेली मॉं ने दी थी। पुलिस ने हत्यारों को दबोच लिया है।

घटना दिनांक 2 मार्च 2014 की है। ग्राम भोदा थाना बिछिया जिला मंडला में 60 वर्षीय वृद्धा मायाबाई एवं 22 वर्षीय युवती राखी की खून से लथपथ लाशें उन्हीं के घर में पड़ी मिलीं। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत दौड़ गई। परिजनों को किसी पर कोई शक नहीं था अत: मामला और ज्यादा उलझ गया और पुलिस के लिए चुनौती बन गया।

एसपी मंडला गौरव राजपूत ने तत्काल अपने डिपार्टमेंट के कुछ काबिल अधिकारियों को मिलाकर एक पुलिसटीम तैयार की ओर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। कुछ ही दिनों बाद पुलिस टीम मामले की तह तक जा पहुंची और हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद जो खुलासा हुआ वो चौंकाने वाला था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो तो महज सुपारी किलर है। इस हत्याकांड के लिए सुपारी मृत युवती की मॉं ने ही दी थी। जानकारी मिली है कि युवती राखी के पिता अशोक कुमार शिक्षाविभाग में चपरासी हैं। राखी की मॉ पार्वती बाई का निधन 2010 में ही हो गया था। इसके बाद अशोककुमार ने अपनी उम्र से 20 साल छोटी सुनीता बाई निवासी बींझाबाडा जिला छिंदवाडा से शादी कर ली।

अशोक कुमार की बेटी राखी इस शादी के खिलाफ थी, इसलिए वो अपनी नानी के पास रहने चली आई। बाद में राखी ने अपने पिता से अपना हिस्से की मांग की। समाज की पंचायत में राखी को उसका हिस्सा देने का निर्णय हुआ परंतु कुछ स्वर्ण आभूषण सौतेली मॉं ने राखी को नहीं दी। राखी लगातार इसकी मांग कर रही थी।

अंतत: सौतेली मॉं ने मात्र 25000 रुपए की सुपारी पर दोनों का मर्डर प्लान किया और घटना कारित करवा दी। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

ये अधिकारी शामिल थे पुलिस टीम में

इस दोहरे हत्याकांड हेतु  पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राजपूत के निदेशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाख एवं एस डी ओ पी बिछिया श्रीमति कमला जोशी के मार्गदर्शन मे विवेचना  टीम मे निरीक्षक अनिल सिंघई थाना प्रभारी मवई ,उनि रमेश शाक्य थाना बिछिया ,उनि प्रीतम तिलगाम, उनि विजय सरेठा, सउनि महेश बघेल,सउनि राजकुमार कार्तिकेेय,प्र आर रमेश पाल के द्वारा दोहरे जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने मे सफलता प्राप्त की जाकर क्षेत्रीय जनता का विश्वास अर्जित किया गया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!