भोपाल। भाजपा में बा्रह्मण नेताओं का सफाया कर दिया गया है। जरा गौर से देखें तो चुन चुनकर ब्राह्मण नेताओं को टिकिट काट दिए गए हैं।
भोपाल में एक ही तीर से कैलाश जोशी और आलोक शर्मा को दौड़ से बाहर कर दिया गया है, वहीं मंदसौर से रघुनंदन शर्मा और लक्ष्मीनारायण पांडे का भी सफाया कर दिया गया है।
राजगढ़ जिले में हरिचरण तिवारी को दरकिनार कर दिया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को मुरैना से टिकट देकर जहां कांग्रेसी उम्मीदवार गोविंद सिंह का रास्ता आसान कर दिया गया है।
वहीं चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को टिकट नहीं देकर उन्हें भी मुश्किल में डाल दिया गया है। यहां भी एक तीर से दो ब्राह्मणों को निशाना बनाया गया है।