भोपाल। सरेआम बदसलूकी का विरोध करना बीएमएचआरसी की महिला कर्मचारी और उसके विकलांग पति के लिए घातक साबित हो रहा है। पहले तो बेजा हरकत करने वाले कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान महिला के साथ सरेआम मारपीट की और बेइज्जत किया।
फिर इसकी शिकायत पुलिस में की तो आरोपी ने महिला के विकलांग पति के सीने में चाकू घोंप दिया। पति बीएमएचआरसी में भर्ती है और आरोपी कर्मचारी से समझौता नहीं करने पर पत्नी को चेहरे पर तेजाब फेंकने और जिंदा जलाने की धमकी दी जा रही हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय फरियादी से ही यह कह दिया कि आरोपी का पक्का पता कर बताओ तभी उसे गिरफ्तार कर लेंगे। बीएमएचआरसी में रजिस्ट्रेशन सेक्शन में काम करने वाली महिला रीना खान (बदला हुआ नाम) ने बुधवार को कलेक्टर को एफआईआर और मेडिकल रिपोर्ट के साथ ही सौंपे ज्ञापन में जान बचाने की गुहार लगाई है।
कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के साथ ही पीड़ित परिवार की सुरक्षा के बारे में डीआईजी भोपाल को लिखा है। रीना ने इस बारे में बताया कि 10 फरवरी को वह रजिस्टेशन काउंटर पर काम कर रही थी, तभी वहीं काम करने वाले आदिल कुरैशी ने भद्दे इशारे कर हाथ पकड़ लिया। विरोध पर चिढ़कर धमकी दी, इसकी शिकायत करने की चेतावनी देते ही वह बिफर गया और हमला कर दिया। प्राइवेट पार्ट पर इस दौरान हाथ डालकर बुरी तरह पीटा, जिससे वह लहूलुहान हो गई। वहां मौजूद गैस पीड़ितों ने किसी तरह उसे बचाया। घायल महिला का मेडिकल चेकअप बीएमएचआरसी की वूमेन सेल की सदस्य डॉ. मनीषा श्रीवास्तव एवं सोशल वर्कर आस्था और पूनम ने कराया। रजिस्टेशन सेक्शन के हेड आॅफ द डिपार्टमेंट मजहरउल्ला खान से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि एफआईआर दर्ज होने पर जरूर आरोपी को रजिस्ट्रेशन सेक्शन से हटा दिया है।
विधायक के नाम की देता है धमकी
रीना ने बताया कि रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर तेजाब फेंकने, पति को मार डालने के साथ ही स्कूल आते-जाते समय बेटी के अपहरण की धमकियां मिल रही हैं। आरोपी आदिल खुद को भोपाल के विधायक का रिश्तेदार बताकर सबको धमकाता है।