भोपाल। होली के दिन ज्यादती की शिकार हुई तीन साल की मासूम बच्ची का आॅपरेशन किया जा चुका है। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है। इधर आरोपी बबलू वर्मा को कमला नगर थाना पुलिस ने बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमजद अली की अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है।
खास बात ये है कि जिला न्यायालय के वकीलों ने रेप के आरोपी के पक्ष में केस लड़ने से इंकार कर दिया है। गौरतलब है कि कमला नगर इलाके में सोमवार को इलाके के आदतन बदमाश बबलू ने तीन साल की बच्ची के साथ ज्यादती की। आरोपी उसे टॉफी दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया था औप ज्यादती के दौरान चीखने पर उसने बच्ची का मुंह दबा दिया था, जिससे वह बेसुध हो गई थी, उसके बाद आरोपी बच्ची को मरा समझकर वहीं नाले में फेंककर भाग गया था। आरोपी अपनी बुआ के घर जाकर सो गया।
पीड़ित बच्ची को पुलिस ने देर रात एक नाले से बेहोशी की हालत में बरामद किया। रेप की इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन इलाके में अभी भी आरोपी के खिलाफ गुस्सा भड़का हुआ है। दरअसल आरोपी बबलू आदतन बदमाश है, उससे ज्यादातर रहवासी परेशान थे। इस बार जो वारदात बबलू ने की है, उसके बाद किसी भी तरह उसे बख्शने के पक्ष में नहीं हैं। वे मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले बबलू को लगातार फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इधर रहवासी लगातार बच्ची का हाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं।
पहले से ही शक के घेरे में था बबलू
पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम साढ़े सात बजे तीन साल की बच्ची घर से गायब हो गई थी। इस पर परिजन ने पड़ोस में रहने वाले 23 वर्षीय बबलू वर्मा पर शक जाहिर किया था। वह भी घर से गायब था। इस बीच पुलिस ने नाले के आसपास की झाड़ियों और नाले की तलाशी ली। बच्ची को खोजने में सिपाही महेश सोनी, अर्जुन मिश्रा भी लगे थे। वे भी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ राजीव नगर और आकाश नगर के बीच बहने वाले नाले के पास पहुंचे। यहां तलाश करते हुए वे कवर्ड नाले के पास पहुंचे। नाले में उतरकर जब महेश ने अंदर टार्च से रोशनी की तो वहां बच्ची को देखा। अर्जुन नाले में उतरा और उसे निकालकर लाया। फौरन ही बच्ची को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी बबलू मंगलवार तड़के अपनी बुआ के घर सोता मिला। पूछताछ के दौरान आरोपी ने गुनाह कबूल किया है।
बाल आयोग पहुंचा रेप पीड़ित बच्ची की हालत देखने
बुधवार को मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा चतुर्वेदी और सदस्य विजय शुक्ला और आरएच लता कमला नेहरू अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने डॉक्टर कों बच्ची का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। आयोग की अध्यक्ष उषा चतुर्वेदी ने बताया कि बच्ची का आॅपरेशन किया गया है, अब उसकी हालत स्थिर है। इधर आयोग के सदस्यों ने पीड़िता के परिजनों को सांत्वना देते हुए बच्ची को न्याय दिलाने की बात कही है।
मंगलवार को हुआ था थाने पर हंगामा
रेप की घटना के बाद तीन साल की मासूम बच्ची के परिजन और रहवासियों ने कमला नगर थाने पर मंगलवार को प्रदर्शन किया था। वे आरोपी को उन्हें सौंपे जाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि आरोपी को कम से कम फांसी की सजा दी जाए। इस दौरान रहवासियों ने चक्काजाम भी किया था, जिसे बमुश्किल खुलवाया गया। इस दौरान पुलिस को लाठियां भी घुमानी पड़ी थीं। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थेष उन्होंने रहवासियों को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन समझाइश के बाद भी रहवासी चक्का जाम करने पर आमादा हो गए।
आरक्षकों व एएसआई को ईनाम
आईजी योगेश चौधरी ने इस मामले को सुलझाने वाले आरक्षक महेश सोनी और अर्जुन मिश्रा को 15-15 हजार और एएसआई जीएस मालवीय को 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।