यहां पनप रहा है ईंट माफिया

रायसेन। मध्यप्रदेश में माफियाराज अब कोई नया समाचार नहीं रहा, अब तो तरह तरह के माफिया चर्चा का विषय बन रहे हैं। खनिज माफिया, दवा माफिया और रेत माफिया के बाद अब ईंट माफिया भी चर्चाओं में है। माफिया मूलत: नेताजी हैं, सरकार अपनी है सो माफिया भी बन गए।

मुख्यालय के आसपास बड़े पैमाने पर अवैध उत्खन्न कर ईंटों को बनाए जाने का व्यवसाए फल फूल रहा है। लेकिन राजनैतिक संरक्षण होने के कारण अवैध भट्टों पर प्रशासन भी कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। जिससे क्षेत्र में अवैध उत्खन्न और अवैध निर्माण पर अंकुश नहीं लग सका है। इसी कड़ी में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जब एक ठेकेदार द्वारा अन्य व्यक्ति की भूमि पर जबरन कब्जा करते हुए लाखों ईंटों का निर्माण कर डाला और भूमि मालिक ने एसडीएम से उक्त मामले की शिकायत के बाद एक माह बाद पहुंचने राजस्व एवं खनिज के अमले ने कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाकर कार्रवाई किए जाने की बात कहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम टपरा पठारी में भोपाल के ठेकेदार दीपक गुप्ता पुत्र एपी गुप्ता निवासी भोपाल द्वारा पटवारी हल्का नम्बर 58 के खसरा क्रमांक 116/1 एवं 116/2 रकबा 10 एकड़ में से करीब 2 एकड़ भूमि एवं खसरा क्रमांक 117 रकबा 10 एकड़ में से रकबा 0.80 क्षेत्र पर  भी  बिना पर्यावरण  व बिना खनिज विभाग से अनुमति के अवैध उत्खन्न करते हुए 3 लाख ईंट का निर्माण कर डाला। मौके पर पहुंचे खनिज इंस्पेक्टर कुलदीप जैन एवं राजस्व के अमले द्वारा पंचनामा बनाते हुए ठेकेदार के खिलाफ बिना अनुमति के अवैध उत्खन्न कर ईंट निर्माण किए जाने का मामला बनाया है।

ठेकेदार ने बताई रंगदारी

कहते है कि चोरी और उपर से सीना चोरी वाली कहावत भी अवैध उत्खन्न करने वाले भोपाल के ठेकेदार दीपक गुप्ता द्वारा रंगदारी करते हुए नजर आए। अवैध उत्खन्न कर 3 लाख ईंटों का निर्माण होने और राजस्व एवं खनिज की संयुक्त कार्रवाई से जप्त हुई ईंटों से बौखलाए ठेकेदार ने कहा कि अवैध निर्माण किया तो क्या होगा जुर्माना होगा तो जुर्माने की राशि जमा कर दी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार हमेशा अपने आप को जिले के प्रभारी मंत्री का करीबी बताकर अधिकारियों को धौस देता है। ठेेकेदार पर ग्राम भैंसा पर भी दूसरी की जमीन पर अवैध उत्खन्न कर ईंट निर्माण और अवैध परिवन पर 50 हजार रूपए का जुर्माना भी हो चुका है।

इनका कहना है:-
एक माह पूर्व मैंने एसडीएम महोदय से शिकायत की थी कि भोपाल के ठेकेदार द्वारा मेरी भूमि मैं अवैध उत्खन्न कर ईंट निर्माण किया जा रहा है। मेरी शिकातय के बाद मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर कार्रवाई की।
असलम खान
भूमि मालिक

एसडीएम के आदेश पर मौके पर अवैध उत्खन्न एवं ईंट निर्माण किए जाने का पंचनामा बना लिया है। आगामी कार्रवाई के लिए उक्त कार्रवाई प्रतिवेदन को एसडीएम महोदय को दिया जाएगा।
कुलदीप जैन
खनिज निरीक्षक रायसेन 

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!