रायसेन कलेक्टर मुर्दाबाद, जेके जैन मुर्दाबाद: भूखे बच्चों को लेकर सड़कों पर उतरे...

रायसेन। सोमवार को डीजे संघ द्वारा कलेक्टर जे के जैन के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर मुर्दाबाद के नारे लगाए। कलेक्टर जेके जैन द्वारा डीजे बजाए जाने की अनुमति ना दिए जाने के कारण डीजे संघ कलेक्टर के खिलाफ लामबंद हो गया है।

डीजे संघ के पदाधिकारियों ने स्थानीय महामाया चौक से एसडीएम कार्यालय तक अपने बच्चों को शामिल कर विरोध प्रदर्शन रैली निकालते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम उमराव सिंह मरावी को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि चुनाव आचार संहिता होने के कारण प्रशासन द्वारा धार्मिक एवं शादी व अन्य समारोह में डीजे को बजाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जिससे डीजे संचालकों के सामने दो जून की रोटी के लाले पड़ गए है। ज्यादातर डीजे संचालकों द्वारा कर्ज लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया लेकिन प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के कारण उनके सामने संकट खड़ा हो गया है। जबकि अन्य जिलों में डीजे के संचालन किए जाने के लिए अनुमति दी जा रही है। लेकिन जिला रायसेन में अनुमति नही दी जा रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में डीजे संघ अध्यक्ष बब्लू ठाकुर, सोनू चौरासिया, लीला प्रसाद सोनी, संतोष कुशवाह, शानू चक्रवर्ती, मनोज कटारे सहित आदि शामिल थे।

नहीं मिली अनुमति तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

डीजे संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि अगर डीजे शादी समारोह में बजाए जाने की अनुमति नहीं मिलती है तो डीजे संघ द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने के लिए विवश होना पड़ेगा और प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर में करीब 30 डीजे संचालित किए जाते है और डीजे उनकी मुख्य आय का जारिया है ऐसे में प्रशासन द्वारा डीजे पर प्रतिबंध लगाए जाने से डीजे संचालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

विरोध प्रदर्शन में नाबालिग मासूम भी शामिल

प्रशासन द्वारा डीजे पर प्रतिबंध से खफा होकर डीजे संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उनके छोटे छोटे बच्चों को भी उक्त प्रदर्शन में शामिल किया। बच्चे स्लोगन लिखी तक्तियों को लेकर चिलचिलाती धूप में पैदल चल रहे थे। इन तक्तियों पर लिखा था कि कलेक्टर अंकल आंखे खोलो हमारे पापा का रोजगार मत छीनों, पापा का रोजगार हमोर परिवार का आधार, जब रोजगार छिन जाएगा तो हमे कौन पढ़ायेगा जैसे स्लोगन लिखे थे।

इनका कहना है
डीजे संचालकों द्वारा ज्ञापन सौंपकर डीजे के संचालन किए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन को चुनाव आयोग एवं कलेक्टर महोदय को भेजा जाएगा।
उमराव सिंह मरावी एसडीएम रायसेन

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!