भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं.दीनदयाल परिसर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री संजय पाठक को भारतीय जनता पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाते हुए कहा कि आज हिन्दु नववर्ष के प्रथम दिन श्री संजय पाठक को भारतीय जनता पार्टी के परिवार में सम्मिलित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है।
उन्होनें कांग्रेस में रहते हुए अपने क्षेत्र के गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगारों के लिए पूरी कर्मठता के साथ काम किया है और अब भारतीय जनता पार्टी के साथ नये मध्यप्रदेश को गढ़नें एवं प्रगति और विकास के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संजय पाठक विधानसभा की सदस्यता छोड़कर आये है, वे चाहते तो साढ़े चार साल विधायक बने रह सकते थे, लेकिन कांग्रेस अब वैसी कांग्रेस नहीं रही, विचारधारा के रूप में कांग्रेस पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि संजय पाठक के कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उनका मैं हृदय से स्वागत करता हूं।
श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश और देश में अच्छे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस छोड़कर आये वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र सिंह गेहलोत, अखिलेष राठौर सहित मालवा-इंदौर क्षेत्र से आये संजय पाठक मित्र-मंडल का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया।
हमारी कांग्रेस नहीं रही, ये तो कोई प्राईवेट लिमिटेड है: पाठक
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए श्री संजय पाठक ने सर्वप्रथम प्रदेशवासियों को हिन्दु नववर्ष एवं गुड़ी-पड़वा की बधाई देते हुए कहा कि पिछले 8-10 दिन से जो घटनाक्रम चल रहे है और जिस विचारधारा के लिए मैनें और मेरे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी है वैसी कांग्रेस अब समाप्त हो चुकी है। इसलिए वर्तमान कांग्रेस में मेरा बना रहना अब जरूरी नहीं रहा, कांग्रेस पार्टी महज 5-6 नेताओं की प्राईवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है।
कांग्रेस में देश की कीमत पर व्यक्तिगत विकास और स्वार्थ सिद्ध किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस मुक्त भारत के लिए बेवजह परेशान हो रही है। हकीकत यह है कि कांग्रेस स्वंय समाप्त होने की कगार पर है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए उन्होनें कहा कि कांग्रेस में रहते हुए भी मैं और मेरे साथी अक्सर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सोच, नीतियों और योजनाओं की प्रशंसा करते रहे है, उन्होनें हर वर्ग के लिए कल्याण के काम किये है।
तीन पीढ़ी से हमारे परिवार ने कांग्रेस में रहकर जनता की सेवा की है लेकिन कांग्रेस में मुझे वह सम्मान नहीं मिला जो आज भारतीय जनता पार्टी ने मुझे दिया है, इसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं और वचन देता हूं कि प्रदेष के विकास और समृद्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ कार्यकर्ता के रूप में खड़ा रहूंगा।
पूर्व में पार्टी कार्यालय में मालवा-इंदौर क्षेत्र से आये संजय पाठक मित्र-मंडल द्वारा श्री संजय पाठक का साफा बांधकार स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अनिल माधव दवे, वरिष्ठ मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेष महामंत्री श्री विनोद गोटिया, प्रदेष प्रवक्ता श्री विजेन्द्रसिंह सिसोदिया, प्रदेष प्रवक्ता एवं विधायक श्री विष्वास सारंग, श्री रामेष्वर शर्मा, प्रदेष संवाद प्रमुख डाॅ. हितेष वाजपेयी एवं श्री राकेष शर्मा उपस्थित थे।