भोपाल. 'मिस्टर टाईमैन' के नाम से फेमस शहर के डॉ. दीपक एम. शर्मा का नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में शामिल हो गया है। इसका सर्टिफिकेट उन्हें 8 मार्च को प्राप्त हुआ है। यह सर्टिफिकेट उन्हें टाई की विंडसर नॉट सबसे कम समय 17.91 सकेंड्स में बांधने का रिकॉर्ड बनाने के लिए मिला है।
डॉ. दीपक ने साइप्रस के सैम डव के एक फरवरी, 2008 को 20.27 सेकंड में विंडसर नॉट बांधने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। यह अटैंप्ट उन्होंने 28 दिसंबर, 2013 को डीबी सिटी में किया था। इसके बाद गिनीज बुक की ओर से 10 फरवरी, 2014 को उन्हें रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने का कंफर्मेशन मिला। टाई बांधने की इस विधि को ही गिनीज बुक में मान्यता है। एक नेशनल चैस चैंपियनशिप में डॉ. दीपक, पत्नी ज्योति, बेटा केविन और बेटी पूजा ने मास्टर के रूप में खेलते हुए 80 खिलाडिय़ों को हराया था। जिसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें सम्मानित किया।