मनीष बागड़ी/नीमच। तांत्रिकों से परेशान एक युवक ने अग्निस्नान कर लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक को तांत्रिकों के हवाले उसके अपने पिता ने किया था।
युवक शाहरुख हुसैन उम्र 19 वर्ष की तबीयत पिछले दिनों खराब हो गई। इलाज के लिए उसके पिता तांत्रिकों के पास गए। यहां उन्होंने 95 हजार रुपए भी जमा कराए। इसके बाद तांत्रिकों ने शाहरुख हुसैन को बुलाकर उसका उपचार शुरू किया। हुसैन की तबीयत में कोई सुधार नहीं आया तो तांत्रिकों ने बताया कि उस पर कई भूत प्रेतों का साया है। तांत्रिकों ने उसे तलाई वाले बाबा की दरगाह पर प्रतिदिन बुलाना शुरू किया और इलाज के नाम पर उसकी जमकर पिटाई लगाई जाती थी।
हालात यह बने कि तांत्रिकों की पिटाई से परेशान शाहरुख ने एक दिन खुद पर कैरोसिन डालकर अग्निस्नान कर लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया परंतु उसने दम तोड़ दिया। अब मामला पुलिस के पास जा पहुंचा है और जांच प्रक्रिया जारी है।