भोपाल। कांग्रेस के हाथों स्टिंग के शिकार हुए भाजपा नेता कैलाश जोशी के समर्थन में भाजपा उतर आई है। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर ने उनका पक्ष समर्थन किया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस चुनावी तौर पर अपनी मानसिक दिवालियापन के दौर से गुजर रही है। यही कारण है कि राजनीति के संत माने जाने वाले श्री कैलाश जोशी पर उन्होंने इस प्रकार के दुष्प्रचार करने का प्रयास किया है। मध्यप्रदेश की जनता ने इन्हीं कारणों से चारित्रिक रूप से पतित कांग्रेस को एक दशक से उपर समय होने पर भी जनादेश से दूर रखा है।
श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस अपने इस प्रकार के दूषित व घृणित राजनैतिक षडयंत्रों से दूर होकर यदि जनता के विषय पर राजनीति करें तो ही उचित होगा। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के इन आरोपों का न केवल खंडन करती है अपितु कांग्रेस के इन हथकंडों की घोर निंदा भी करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को उनके इन दुष्कृत्यों का करारा जवाब देगी।