चुनावी ज्योतिष: कौन जीतेगा मंदसौर का किला

सियासी रण भेरी बजने के बाद सूबे के चुनावी मैदान में विभिन्न दलों के सूरमा अब आमने.सामने आ चुके हैं। कौन किसके खिलाफ लडेगा यह तय हो चुका है। तमाम दिग्गजों ने ताल भी ठोक दी है। मदसौर नीमच संसदीय सीट का यह सियासी मुकाबला बेहद दिलचस्प और यादगार होने की उम्मीद है।

हम अपने आकलन में सिर्फ तीन मुख्य प्रत्याशियों को शामिल करेंगे जो है :

१) कांग्रेस  – मिनाक्षी नटराजन
२) भाजापा  – सुधीर गुप्ता
३) आम आदमी पार्टी – पारस सकलेचा


यह गुरूजी कृष्णामूर्ति जी के शिष्य श्री हस्बे जी द्वारा बताई गई पद्धति है. आइये देखते हैं कौन सा दल विजयी होगा :
लग्न स्वामी : शुक्र – ९
चन्द्र नक्षत्र स्वामी : शनि – २१
चन्द्र राशि स्वामी : गुरु – २१
दिन स्वामी : सूर्य     -५
इनके अंकों को जोड़ने पर हमको कुल अंक प्राप्त होते हैं  ५६  किन्तु चन्द्र नक्षत्र स्वामी शनि वक्री है अतः हमारा कुल योग हुआ ३५ . इसका एकांक होता है ८ जिसमें से ३ को २ बार घटाने पर २ शेष रहता है .
अतः विकल्प क्रमांक २ यानी भाजपा के प्रत्याशी के विजयी होने की प्रबल संभावना है.

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!