भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर सकती है। सूत्रों की मानें तो पार्टी वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार की घोषणा भी कर सकती है। इसे लेकर आज चुनाव समिति की अहम बैठक होने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आज गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली की लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान करेगी। कांग्रेस अब तक अपने 265 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है।
इससे पहले कांग्रेस ने 8 मार्च को 194 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जबकी 13 मार्च को 71 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई थी।