दो ओलापीड़ित किसानों को हार्टअटैक, 1 की मौत 1 गंभीर

ग्वालियर। बारिस और ओला वृष्टि से तबाह फसलों को देखकर मप्र दतिया जिले के मढ़गवां गांव में एक किसान सियाशरण तिवारी को सीने में दर्द हार्ट अटैक होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां से उन्हें झांसी रेफर कर दिया, उक्त किसान ने 29 बीघा में सरसों और गेंहूँ बोया था। दूसरी घटना में शिवपुरी जिले के अकाझरी निवासी हरनाम सिंह काका पुत्र जुगता लोधी की 10 बीघा गेंहूँ चने की फसल बर्बाद होने पर उनकी हृदय घात से मृत्यु हो गई, इससे पूर्व वे नजदीकियों व परिजनों से कहते थे कि अब क्या होगा। परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे ?

संपत्ति कर जमा नहीं कुर्क होगा जीवाजी क्लब

ग्वालियर। नगर निगम का करीब 63 लाख रूपये संपत्ति कर जमा नहीं करने पर चर्चित जीवाजी क्लब की कुर्की की तैयारी नगर निगम द्वारा करते हुये, अंतिम नोटिस जारी कर दिया। इसके अलावा परिवार हाॅस्पीटल विशाल अग्रवाल, अशोक कपूर, विपिन, शोभन, स्वराज रानी, सनातन धर्म मंदिर, डीलक्स पेट्रोल पम्प, गनपति सिंह, डीपी सिंघल आदि को नोटिस जारी किये गये हैं। उपायुक्त नगर निगम देवेन्द्र चैहान ने बताया कि बकाया राशि जमा न करने पर कुर्की नीलामी की कार्यवाही की जायेगी।

व्यवस्था शुल्क के नाम पर बसूली जारी

ग्वालियर। रेत ठेका कंपनी के कालिंदों द्वारा लम्बे समय से सिंध नदी डबरा पर व्यवस्था शुल्क के नाम से अवैध बसूली हजारों रूपये किये जाने का आरोप लगाते, समाज कल्याण एवं रेत टेªक्टर चालक एसोसियेशन ने एसडीएम विजय दत्ता को ज्ञापन सौंपा। ठेका कंपनी द्वारा लंबे समय से व्यवस्था शुल्क के नाम पर नेताओं और अधिकारियों को देने के नाम पर अवैध बसूली हजारों रूपये की, की जाती है। पूर्व में भी इस बारे में टेªक्टर चालक रेता विक्रेता आंदोलन प्रदर्शन कर चुके हैं। शिवा कार्पोरेशन राॅयल्टी शुल्क 750/-, व्यवस्था शुल्क 600/- तथा अवैध बसूली कर कुल 2000/- हजार रूपये प्रति ट्राॅली ली जाती है, जबकि कोई सुविधा व्यवस्था के नाम नहीं दी जाती साथ ही ज्ञापन में नगर पालिका की ओर से स्थान सुनिश्चित करने एवं अवैध बसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महीप रावत, अनिल तिवारी, महेश तिवारी, केशव रावत, अरविंद शर्मा, महेन्द्र तोमर, राजेन्द्र शर्मा, अजमेर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि थे। कार्यवाही के डर से रेत चालक वनखण्डेश्वर स्कूल तथा चीनोर रोड़ एवं अन्य सकरी गलियों से ट्रेक्टर निकालते हैं।

सहारा प्रमुख म.प्र. को भी दिखा चुके दिवास्वप्न

ग्वालियर। सहारा प्रमुख सुब्रतराय आम जनता को पैसा दुगुना करने का दिवास्वप्न दिखाकर म.प्र. सरकार को भी डेयरी सेक्टर में 27 हजार करोड़ रूपये के निवेश का सपना दिखा चुके हैं। डेढ़ साल में सहारा समूह में इस दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया बल्कि डेयरी सेक्टर के नाम पर जमींन राज्य सरकार से लेने का प्रयास करते रहे। इंदौर में 2012 में हुई ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट में सहारा समूह ने बढ़ाचढ़ाकर 27 हजार करोड़ के निवेश की मंच से घोषणा कर दी। करीब डेढ़ साल होने को आया लेकिन निवेश का प्रस्ताव देने के बाद आगे न बढ़ने पर राज्य सरकार ने इस तरह के प्रस्ताव को डैड मानते हुये, अमान्य करने की जो नीति बनाई थी उसके तहत आज तक निवेश का प्रस्ताव खारिज नहीं किया गया है अब जब सुब्रतराय जेल में हैं तब भी उनके प्रस्ताव पर सरकार का रूख स्पष्ट नहीं हैं, इसी प्रकार के एक अन्य घोषणा में जी न्यूज के सुभाष चन्द्रा ने भी चंबल के वीहड़ों में शहर बसाने के लिये 35 हजार करोड़ और कुमार मंगलम बिरला ने पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ के निवेश का वायदा किया था। अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग प्रसन्नदास एवं अरूण भट्ट प्रबंध संचालक ट्रायफेक का कहना है कि निवेश की घोषणा जरूर हुई है पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है।

फरारी में चिटफंडी ने आगरा, झांसी, मुरैना, डबरा में खरीदी सम्पत्ति

ग्वालियर। चिटफंडी कारोबारी संतोषी राठौर को पुलिस द्वारा दुबारा रिमांड पर लिये जाने के बाद अब वह पुलिस को जानकारियां देने लगा है, कुछ जानकारियां अभी भी छिपाता है, लेकिन कई जानकारियां और संबंधित बड़े लोगों के नाम उसने पुलिस को बताये हैं, फरार होने के बाद उसने आगरा, मुरैना, झांसी, डबरा, दतिया दुर्ग, वाराणसी भीलवाड़ा आदि स्थानों पर संपत्तियां खरीदी और ज्यादातर अपने परिजनों पर भरोसा करते हुये, उन्हें हीं डायरेक्टर बनाया। इधर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सुनील पुत्र लाखनसिंह राठौर, गोविन्द पुत्र आरसी गुप्ता निवासी आगरा, श्रीमती निर्मला राठौर, श्रीमती कंचन कुशवाह दोनों पत्नी संतोषीलाल राठौर निवासी सुभाष नगर दिलीप जैन पुत्र अवतार जैन, मोचीओली पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है।

चिटफंड - परिवार डेयरी, शाखा प्रबंधक राहुल मिश्रा गिरफ्तार

ग्वालियर। परिवार डेयरी इटारसी के ब्रांच मैनेजर चिटफंडी राहुल मिश्रा को पुलिस ने झांसी से गिरफ्तार कर लिया, इस पर 2000 हजार का इनाम था। ग्वालियर जिले में इस कंपनी ने 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से एएसपी वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में गोला का मंदिर थाना पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। ग्वालियर से बंगलोर तक परिवार डेयरी का कारोबार मुरैना, दतिया, धौलपुर, झांसी, ललितपुर, इंदौर, भोपाल, चेन्नई, मदरई तक फैला था।

डकैती से पहले धरे पांच बदमाश

ग्वालियर। पुलिस ने शराब ठेकेदार उदय शिवहरे निवासी रोशनी घर के निवास पर डाका डालने की योजना बनाते पांच हथियरबंद बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से फूलबाग गुरूद्वारे के पीछे स्वर्ण रेखा के किनारे से गिरफ्तार किया है। बदमाशों से कट्टे, चाकू, सरिया बरामद हुये हैं। वीरेन्द्र कुमार जैन एएसपी शहर के अनुसार राजू नामदेव, रफीक खांन निवासी गेंडे वाली सड़क, इकवाल खांन निवासी गश्त का ताजिया, अमर सिंह रजक निवासी घोषीपुरा तथा कल्लू खांन झाडूं वाला मोहल्ला को डकैती की योजना और आम्र्स एक्ट तथा डकैत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, युवक की मौत

ग्वालियर। आबारा जानवरों को सड़कों से हटाने के निर्देश होने के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही से घूम रहे, आबारा जानवर के अचानक कार के सामने आ जाने से दर्पण काॅलौनी निवासी निकुंज पुत्र स्व. गोपालराव फालके अनुपम नगर के सामने डिवाइडर से टकरा जाने से बुरी तरह घायल हो गया और पुलिस ने उसे निकालकर अस्पताल भिजवाया वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निकुंज घर में अकेला था इस दुर्घटना के बाद उनके घर माथम छाया हुआ है।

काॅलेज नहीं बना दबंगों, ने किया भूमि पर कब्जा

ग्वालियर। भितरवार में काॅलेज बनाने के लिये शासन द्वारा अप्रेल 2013 में 80 बीघा जमींन का सीमांकन किया जाकर काॅलेज प्रशासन को सुपुर्द कर दी, लेकिन तारफेंसिंग न किये जाने से उक्त सर्वे नम्बरों पर दबंग लोग कब्जाकर गेहूं, सरसों, चना की फसल कर रहे हैं स्थानीय प्रशासन और काॅलेज प्रशासन से स्थानीय नागरिकों ने कब्जा हटाने की मांग की है। प्राचार्य इंदु श्रीवास्तव भितरवार ने भी उच्च शिक्षा विभाग को जानकारी दे दी है।

जननी एक्सप्रेस को बुलाओ, पहुंचती निजी एम्बुलेंस

ग्वालियर। ग्रामीण अंचल के भितरवार क्षेत्र में जननी एक्सप्रेस के बुलाने के लिये फोन करने पर प्रायवेट एम्बुलेंस से सामुदायिक अस्पताल से ग्वालियर या अन्य स्थानों पर इलाज कराने जाना पड़ता है। उक्त अस्पताल की दो गाडि़यां खराब होना बताई जा रहीं हैं। ग्राम पवाया निवासी शकुन्तला वाई, किठोंदा निवासी सीमा पत्नी तारासिंह तथा अन्य महिलाओं को प्रसव हेतु जननी एक्सप्रेस के काॅल करने पर न पहुंचने पर प्रायवेट वाहनों से अस्पताल आना पड़ा। शासन की योजना को कुछ लोग पलीता लगा रहे हैं।

दो बच्चों का पिता छात्रा को ले भागा

ग्वालियर। जनकगंज थाना स्थित लोहगढ़ इलाके में लेले की बगिया निवासी संतोष 32 पुत्र लालचन्द्र शाक्य इलाके में रहने वाली एक 23 वर्षीय नव युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया। संतोष शादी-सुदा है और उसके 2 बच्चे हैं, जनकगंज थाना पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार संतोष शाक्य 4 जुलाई से युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। घर वाले अपने स्तर से ढूंढ़ते रहे बाद में पता लगने पर नामजद रिपोर्ट की।

दवा व सर्जिकल सामान को मोहताज मरीज

ग्वालियर। जेएएच में मरीजों के लिये दवाओं और भर्ती मरीजों के लिये सर्जीकल सामान की कोई व्यवस्था नहीं हैं, मरीजों को ओपीडी में दवाएं नहीं मिल पा रहीं नेत्र विभाग में दवा न मिलने से मरीज वापिस लौट रहे हैं। उधर कैजुअल्टी, ट्राॅमा सेंटर व गायनिक विभाग में मरीजों के परिजनों को सर्जिकल का सामान आदि खरीदकर लाना पड़ता है। तब इलाज शुरू होता है चाहे कितना भी गंभीर मरीज क्यों न हो। डीन डाॅ0 जीएस पटेल मेडीकल काॅलेज का कहना है कि दवाएं कम हैं तो व्यवस्था की जायेगी।

घटिया निर्माण की जांच की मांग

ग्वालियर। जल उपभोक्ता संस्था छीमक गांव से आये लोगों ने डबरा एसडीएम विजय दत्ता को ज्ञापन देकर सिंचाई विभाग द्वारा खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिये बनाये जा रहे बरहों के निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुये जांच और कार्यवाही की मांग की है तथा जिम्मेदार ठेकेदार, उपयंत्री एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की खिलाफ कार्यवाही की मांक की है। ज्ञापन देने वालों में अनिल साहू, रामसिंह, इन्दरसिंह, बल्लू कुशवाह, राजकुमार, मांगीलाल आदि थे।

सरकारी स्कूल बना मैरिज गार्डन

ग्वालियर। सरकारी स्कूल शिक्षा के केन्द्र के साथ मैरिज गार्डन बनते जा रहे हैं, चन्द्रवदनी नाका स्थित शासकीय मा.वि. वार्ड क्रमांक 57 में विवाह की रस्में किये जाने की शिकायत आसपास के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से की है। शादी समारोह को देखकर बच्चों की छुट्टी कर दी गई व देर रात तक प्रतिबंध के बावजूद शोर सरावा होता रहा।

पेड़ों के साथ की छेड़खानी तो जाओगे जेल

ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि ने ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशों के पालन को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि पेड़ों के आसपास कंक्रीट, टाइल्स लगाये जाने से पेड़ों को नुकसान हो रहा है। कोर्ट के निर्देशों के चलते विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि पेड़ों के आसपास सीसी और टाइल्स न लगी रहे। साथ ही पेड़ों पर व्यवसायिक उपयोग में लगाये जाने वाले बोर्ड हटाये जायें और भविष्य में लगाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाये तथा पाॅलीथिन की विक्री एवं उसके उपयोग करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये एवं मुरार नदी के दोनों ओर निर्माण न हों, ऐसे भी निर्देश दिये।

अंचल में तेजी से बढ़ रहे केंसर के मरीज डाॅ0 अग्रवाल

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में मुंह एवं गले के केंसर से पीडि़त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चूंकि यहां केंसर उपचार संबंधि अस्पताल कम हैं, इसलिये महेश्वरी नर्सिंग हाॅम में हर महीने के दूसरे एवं चैथे शनिवार  को ओपीडी में दिल्ली के मैक्स हाॅस्पीटल के केंसर विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। मैक्स हाॅस्पीटल के केंसर विशेषज्ञ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि अंचल में तम्बाकू के सेवन से कंेसर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, महिलाओं में स्तन एवं बच्चेदानी के मुख का केंसर भी बहुत ज्यादा हैं, ऐसे मरीजों के लक्षण सामने आने पर तत्काल पहली स्टेज पर ही परीक्षण कराकर तुरंत इलाज कराना चाहिए। डाॅ0 मुदित अग्रवाल ने बताया कि विश्व में सबसे ज्यादा केंसर पीडि़त मरीज म.प्र. के भोपाल में हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में मुख एवं गले के केंसर म.प्र. भोपाल में होने की रिपोर्ट आई है। मुंह में सफेद दाग छाला, घाव होने एवं मुंह कम खुलने पर तत्काल केंसर का परीक्षण कराना चाहिए।

ऐसे खाने से यात्रियों को बीमार करोगे क्या: सदस्य रेलवे बोर्ड

ग्वालियर। रेलवे बोर्ड के एडीशनल मेम्बर (सदस्य) केंटरिंग एण्ड टूरिज्म केएल पांडे ने शताब्दी एक्सप्रेस की वेस केंटीन के निरीक्षण के दौरान कंेटीन में गंदगी देखकर तल्ख टिप्पणी की कि ‘ऐसा खाना खिलाकर यात्रियों को बीमार करोगे क्या ? अधिकारियों से पूछा आप लोग क्या कर रहे हैं, क्या कभी केंटीन का निरीक्षण करते हैं कभी देखा है कि यात्रियों को जो खाना दिया जा रहा है, उसकी क्वालिटी कैसी है। श्री पांडे ने ग्वालियर आने के बाद वीआईपी वेटिंग रूम में अधिकारियों से चर्चा के बाद कांति नगर पड़ाव स्थित रेलवे की वेस केंटीन में पहुंचे, वहां गंदे पानी से खाना बनते देखकर वे नाराज हो गये। खाने के 125 रूपये यात्रियों से बसूले जाते हैं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि खाने में कमी मिलने पर टोल फ्री नं. खानपान 1800111321 पर शिकायत की जा सकती है, इसके अलावा सतर्कता शिकायत हेल्पलाइन 155210, सतर्कता सुरक्षा झांसी 0510-2371007, इलाहाबाद 0532-2223050, आगरा 0562-2420119 पर यात्री शिकायत कर सकते हैं। श्री पांडे के दौरे से और टिप्पणी से हड़कंप मचा हुआ है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!