मोदी समर्थकों में मेघना के बाद राखी सावंत भी, 4 महीने करेंगी मोदी का प्रचार

नईदिल्ली। बीजेपी अक्सर लहरों का लाभ उठाया करती है। पहली लहर राममंदिर की चली थी, उन दिनों हजारों हजार साधू संत बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाने के लिए जुट गए थे। फिर अटलजी की लहर आई और समाज का सभ्य वर्ग जुट गया। अब मोदी लहर चल रही है और हॉल मॉडल मेघना के बाद राखी सावंत उनके लिए स्वप्रेरणा से काम करने आ गईं हैं।

शायद यह पहली बार होगा जब अर्धनग्न मॉडल और आईटम डांसर्स प्रधानमंत्री पद के किसी प्रत्याशी के लिए अपना कामकाज छोड़कर जी जान से जुट जाएंगी। मॉडल मेघना की कहानी तो आपको याद होगी ही। उन्होंने मोदी का पोस्टर हाथ में लेकर सारे कपड़े उतार फोटो शूट कराया था। इसके बाद उन्होंने मोदी के लिए मुजरा भी किया।

अब बात करते हैं आइटम गर्ल राखी सावंत की। तो वो भी मोदी के लिए काम करने का पूरा मन बना चुकीं हैं। बिना बुलाया बीजेपी आफिस हो आईं। मीडिया के सामने खुद को बीजेपी की बेटी बता दिया। अगले 4 महीने तक सारे शेड्यूल कैंसिल कर दिए। बस एक ही काम करेंगी, मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मिशन पर रहेंगी।

नरेन्द्र मोदी के ये नए समर्थक निश्चित रूप से पूरे चुनावों में चर्चा का विषय रहेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!