हरदा से अब्दुल समद। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आबकारी विभाग कि महिला सब इंस्पेक्टर ने सोमग्रुप कि अंग्रेजी शराब दूकान के मैनेजर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर mms बनाने का आरोप लगाया हरदा पुलिस ने मैनेजर पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है ।
थाना प्रभारी हरदा कुवर सिंग मुकाती ने बताया कि आबकारी विभाग में कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर ने शिकायत कि है कि उसकी जान पहचान कुछ महीनो पहले अंग्रेजी शराब दूकान के मैनेजर निखिल सोनी से हुई तभी से निखिल सोनी इस महिला सब इंस्पेक्टर को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा । इसी दोरान उसने इस महिला अधिकारी का mms बनाया और लगातार इस mms के जरिये इसे ब्लैक मेल करता रहा महिला अधिकारी ने बदनामी के डर से शिकायत नहीं की ।
प्रताड़ित महिला अधिकारी ने कहा आरोपी ने आज हरदा कोर्ट के सामने जान से मारने कि धमकी दी तब इसने थाने में शिकायत कर मामला दर्ज कराया । आरोपी निखिल सोनी कि दबंगई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस हिरासत में होने के बाद भी इस महिला अधिकारी को धमका रहा था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्त्य सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है ।