राजगढ़ से प्रेम वर्मा। जिला शिक्षा अधिकारी अनुराग जायसवाल ने विगत दिनों जिले के खिलचीपुर में पुराने आईटीआई भवन में शराब-कबाब की पार्टी में लिप्त 6 अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
जिला शिक्षा अधिकारी जायसवाल ने बताया कि भोपाल समाचार डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल में प्रसारित समाचारों की जाँच, एक जाँच दल द्वारा कराई जाकर जाँच प्रतिवेदन के आधार पर महेश वर्मा, प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी,खिलचीपुर रामप्रसाद लववंशी बी.ए.सी., बी.आर.सी.कार्यालय खिलचीपुर, बद्रीलाल साहू उच्च श्रेणी शिक्षक बालक उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय खिलचीपुर,विन्देश मलैया उच्च श्रेणी शिक्षक,बी.ई.ओ.कार्यालय खिलचीपुर, नीलेश पाठक कम्प्यूटर आपरेटर,बी.आर.सी.कार्यालय खिलचीपुर,अशोककुमार बमोरिया सहायक ग्रेड 3 विकास खंड शिक्षा कार्यालय खिलचीपुर 8 फरवरी को पुराने आई.टी.आई.भवन खिलचीपुर में शाय शराब-कबाब पार्टी कर रहे थे.
इस दौरान पत्रकारों का दल वहाँ पंहुचा और खाना बनाने तथा शराब एवं कबाब की पार्टी की फ़ोटो अपने केमरे में कैद की तथा उसकी क्लिपिंग भी जाँच दल को उपलब्ध कराई थी। जिला शिक्षा अधिकारी अनुराग जायसवाल ने शराब-कबाब की पार्टी में लिप्त सभी 6 अधिकारियों-कर्मचरियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत
करने के निर्देश दिए गये है।