शेख फेजान/शाहगंज/सीहोर। नर्मदा के घाट पर रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए राजस्व विभाग के दल पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। इस हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए।
तहसीलदार ने तीन ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिए हैं। सोमवार सुबह शाहगंज तहसील के बीसाखेड़ी गांव में नर्मदा के घाट पर राजस्व अमला अवैध उत्खनन रोकने पहुंचा था। राजस्व विभाग के इस दल में सहायक कलेक्टर एवं प्रभारी एसडीएम नीरज सिंह, बुदनी तहसीलदार डीएस तोमर, नायब तहसीलदार अवधीश मिश्रा व अन्य कर्मचारी शामिल थे। अमले ने रेत के अवैध परिवहन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिए। रेत माफिया ने इसका विरोध किया। विवाद बढऩे पर सैनिक रेवती प्रसाद उइके और ड्राइवर शाहिद खां पर आरोपी जगदीश कीर, गोलू कीर, चौहान कीर और विनय कुमार ने लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया।