भोपाल। शिवराज सिंह चौहान की 100दिनी कार्ययोजना में शामिल पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा का आयोजन आज दिनांक तक नहीं हुआ है। अगले सप्ताह आचार संहिता लगने जा रही है। सवाल यह है कि फिर 100दिनी कार्ययोजना का क्या हुआ।
जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 100दिनी कार्ययोजना तैयार की और उसमें पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा को शामिल किया तब से परीक्षार्थी पूरी तैयारियां किए बैठे हैं। आज एलान होगा, कल जानकारी मिलेगी। बस इसी इंतजार में एक एक दिन बीता जा रहा है, लेकिन अब तो समय ही नहीं रहा। शासन की ओर से पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा के संदर्भ में कोई अपडेट नहीं दिया गया है।
तो क्या यह समझ लिया जाए कि शिवराज सिंह चौहान की 100दिनी कार्ययोजना बस ऐसे ही बयानबाजी थी। उसे शासन ने गंभीरता से लिया ही नहीं।