जीवाजी यूनिवर्सिटी में मोदी का प्रचार, मचा हड़कंप, हुआ हंगामा

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी के गालव सभागार में अनाधिकृत रूप से मोदी का प्रचार किया गया है। मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य थे जो यह जानते हुए कि कार्यक्रम स्थल अवैध है, आयोजन में ना केवल शामिल हुए बल्कि आयोजन चलाते रहने के लिए भी प्रयास करते रहे। कार्यक्रम शुरू होने के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। प्रबंधन ने आयोजकों से कार्यक्रम बंद करने को कहा तो वो बहस करने लगे।

मोदी के नाम पर क्या क्या हो रहा है, और मोदीराज से पहले ही मोदी के लिए क्या कुछ अवैध किया जा रहा है इसका एक और उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला। फार्मेसी संस्थान के छात्रों ने नाटक की रिहर्सल के नाम पर सोमवार को जीवाजी विश्वविद्यालय का गालव सभागार बुक कराया था और कार्यक्रम में मिशन मोदी फॉर पीएम का 'कैम्पस एम्बेसडर' आयोजित हो गया। विवि प्रशासन को अंधेरे में रखकर हुए राजनीतिक कार्यक्रम से अधिकारी पूरी तरह बेखबर रहे और अब स्पष्टीकरण मांगने की बात कर रहे हैं। उधर आयोजक इस कार्यक्रम को विधिवत बता रहे हैं।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य सोमवार को शहर में आए, उनका सबसे पहला कार्यक्रम जेयू के गालव सभागार में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया। मिशन मोदी फॉर पीएम का एक विशेष अभियान 'कैम्पस एम्बेसडर' कार्यक्रम था। हालांकि सभागार में 12 बजे तक आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रहने के कारण यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे ही शुरू हो पाया। बड़े प्रयासों के बाद भी सभागार खाली ही रह गया।

फर्जीवाड़ा: डाॅ0 प्रधान की बेटी से लाखों ठगे, 10 लाख बरामद

ग्वालियर। कम्पू पुलिस ने जीआर मेडीकल काॅलेज के डाॅ0 योगेन्द्र प्रधान की बेटी श्रृद्धा प्रधान से दिल्ली के एक काॅलेज से एमबीए करना चाहती थी। उसमें बंगलौर की एडवाइजर कम्पनी के अभिषेक पुत्र रामजीवन निवासी बंगलौर और उनके साले अजीत कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी पटना ने एडमिशन दिलाने का भरोसा दिलाकर 22 लाख रूपये ठगने पर मामला दर्ज कर लिया है। डाॅ0 योगेन्द्र प्रधान की बेटी श्रृद्धा ने चैक के माध्यम से श्रीमती नूतन पत्नी मनोज शर्मा निवासी पश्चिम बंगाल को दिल्ली में दे दिये। नूतन शर्मा अभिषेक की साथी है, उसी ने दिल्ली में प्रवेश का जिम्मा उठाया था। मार्च 2013 में श्रृद्धा को नूतन ने एफएमएस काॅलेज का फर्जी एड्मिशन कार्ड थमा दिया और कहा कि सिलेक्शन हो गया। काॅलेज पहुंचने पर बताया गया कि एड्मिशन कार्ड फर्जी है, इस पर उन्होंने कई बार रकम मांगी, लेकिन निराश होने पर न्यायालय की शरण में गई। कम्पू पुलिस ने अभिषेक व अजीत को गिरफ्तार कर 10 लाख रूपये बरामद कर लिये हैं बांकी आरोपियों की तलाश जारी है।

नपा परिषद में करोड़ों का 2014-15 का बजट पेश

डबरा। नगर पालिका में आयोजित सम्मेलन में शहर की जर्जर सड़कों पर सीसी कराने व अन्य विभिन्न 200 प्रस्तावों को पास किया गया साथ ही किसी पर भी कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया। नपा अध्यक्षा श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेंडि़या, महाराजसिंह राजौरिया, संतोष तोमर, विनोद अग्रवाल, राजेन्द्र बेरिया, सीएमओ अनिल कुमार दुबे तथा अन्य उपस्थित सभी पार्षदों की उपस्थिति में वर्ष 2014-15 का बजट पेश किया गया। जिसमें 40 करोड़ की आय और 39 करोड़ से अधिक के व्यय का प्रावधान रखा गया। मात्र दो प्रकरणों पर मत विभाजन हुआ। वार्ड 5 में अस्पताल से रामगढ़ की ओर जाने वाली रास्ते पर बनाई गई वाउंड्रीबाल को तोड़ने की अनुमति प्रदान की गई। नगर के हैड पम्प, समर्सिबल पम्प, चीनोर रोड़, हनुमान मंदिर तक, चिल्ड्रन पार्क, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, डब्ल्यूबीएम रोड़, नाली निर्माण, कमलेश्वर काॅलौनी में शाॅपिंग काॅप्लैक्स में लायब्रेरी हाॅल, ट्रांजिट हाऊस, सड़कों गलियों पर सीसी निर्माण आदि के लिये प्रकरण मंजूर किये गये।

केंसर पीडि़ता को मिली इलाज हेतु सहायता

ग्वालियर। आर्थिक स्थिति ठीक न होने से ग्वालियर शहर निवासी मोहम्मद अयूब कुरैशी की पत्नी शकीला कुरैशी को केंसर का इलाज अब राज्य बीमारी सहायता निधि से हो सकेगा। उनके खर्च का इलाज राज्य सरकार वहन करेगी। श्रीमती शकीला कुरैशी को केंसर होने पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने से इलाज में परेशानी आ रही थी। जिला प्रशासन को आवेदन देने पर जिलाधीश पी नरहरि के द्वारा राज्य बीमारी सहायत निधि से 50 हजार रूपये मंजूर कराकर राशि सीधे ही केंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान को इलाज हेतु भेजी जा रही है।

भाजपा कांग्रेस में कोई अंतर नहीं: बसपा

ग्वालियर। बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में करैरा में आयोजित आमसभा में प्रदेश बसपा अध्यक्ष अम्बाह विधायक सत्य प्रकाश ने संबोधित करते हुये, भाजपा और कांग्रेस पार्टियों को एक बताते हुये कहा कि मौका आने पर दोनों एक हो जाते हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा झूठी है। वायदा खिलाफी करती है समान कार्य समान वेतन की बात पूरी नहीं की। बसपा प्रत्याशी आलोक शर्मा टेकनपुर ने कहा कि दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आपके बीच आकर तरह-तरह से बरगलाने का प्रयास करेंगे। परंतु इनकी बातों में न आकर मुझे एक बार सेवा का मौका दें। पूर्व बसपा विधायक लाखनसिंह बघेल, रामवीर सिंह कुशवाह, प्रागीलाल जाटव, सुआलाल, मातादीन अहिरवार, रामकुमार परिहार, घनश्याम पाल आदि उपस्थित थे। जगह-जगह सत्यप्रकाश और आलोक शर्मा का स्वागत हुआ।

सफाई शुल्क की वसूली अभी नहीं: महापौर

ग्वालियर। सफाई पर सर्विस टैक्स को लेकर सात दिन से चले आ रहे, शहरवासियों और व्यापारियों के विरोध के चलते महापौर समीक्षा गुप्ता ने टैक्स की बसूली पर रोक लगा दी और कहा कि अब आम जनता से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा। निगम आयुक्त को फिलहाल टैक्स न बसूलने के निर्देश दे दिये गये हैं। व्यापारिक संगठन टैक्स के मामले पर टैक्स वापिसी के अलावा किसी और निर्णय को स्वीकार नहीं करने की बात कहते हैं चेम्बर आॅफ काॅमर्स के विष्णु गर्ग ने एवं अन्य संगठनों ने टैक्स बसूली वापिसी तक धरना प्रदर्शन अनशन की चेतावनी दी है।

नर्स बनकर चुरा ले गई बच्चा

ग्वालियर। मुरैना जौरा कस्बे में अस्पताल के मैटर निटी वार्ड में भर्ती ग्राम तोड़ी का पुरा निवासी शारदा पत्नी भूरा बघेल के नवजात लड़के को एक महिला फर्जी नर्स बनकर वार्ड में आकर बच्चों को देखने का बहाना कर बड़े डाॅ0 को दिखाने के बहाने शारदा की सास सुन्ता को साथ लेकर बच्चे को बाहर लेकर आई और डाॅ0 को दिखाने के बहाने बच्चा लेकर कमरे में घुसकर दूसरे दरवाजे से निकलकर गायब हो गई। बीएमओ सुरेश सोनी द्वारा सीएमएचओ जीएस राजपूत को सूचना देकर पुलिस को मामला दर्ज कराया। पुलिस हुलिये के आधार पर महिला की तलाश कर रही है।

पीएमटी फर्जीवाड़ा कोई दोषी बचना नहीं चाहिये: एसएसपी

ग्वालियर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पीएमटी फर्जीवाड़े में जीआरएमसी काॅलेज से वर्ष 2008 से 2010 तक बैच के सभी छात्रों की सूची प्राप्त कर उनके दस्तावेजों का सत्यापन व्यापम से कराने के निर्देश जांच हेतु जुड़ी गठित टीम को देते हुये, निर्देश दिये कि चाहे कितना भी रसूखदार हो, दोषी पुलिस से बचना नहीं चाहिये, टीम को एसपी आॅफिस बुलाकर जांच की समीक्षा कर छात्रों के पकड़े न जाने के कारणों की भी पूछताछ की तथा गिरफ्तारी के निर्देश दिये, अभी तक 30 छात्र गिरफ्तार हुये हैं, 108 की पुलिस को तलाश है। पुलिस एसएसपी ने 3 साल के 420 छात्रों के सत्यापन के निर्देश दिये हैं।

आयकर विभाग: बीड़ी कारोबारी के यहां सर्वे

ग्वालियर। आयकर विभाग की टीम ने चेम्बर आॅफ काॅमर्स के पूर्व मानसेवी सचिव व बीड़ी कारोबारी अरविन्द्र अग्रवाल के संजय काॅम्प्लैक्स व सिटी सेंटर दफ्तार पर सहायक आयकर आयुक्त अमर गहलौत के नेतृत्व में सर्वे की कार्यवाही की मंगल भवन संजय काॅम्प्लैक्स स्थित दफ्तार पहुंचकर एक दर्जन से अधिक आयकर अधिकारियों ने कम्प्यूटर में दर्ज डाटा खंगालना शुरू किया। अभी तक कोई सरेंडर की घोषणा नहीं की गई है, मामले की जांच जारी है।

मानसिक आरोग्य शाला के डाॅ0 उपाध्याय सस्पेंड

ग्वालियर। मरीज की मौत का कारण बने डाॅ0 सुभाष उपाध्याय को संभाग आयुक्त केके खरे ने निलंबित कर दिया है। ओपन वार्ड मानसिक आरोग्य शाला में भर्ती सागर निवासी मरीज चितर पुत्र सुरजन को इलाज के दौरान लापरवाही पूर्ण तरीके से ईसीटी मशीन लगाई, जिससे मरीज को सांस लेने से तकलीफ हुई। बाद में उसे फेस मास्क से आॅक्सीजन देते हुये, जेएएच में भेजा लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

चंबल के घडि़यालों पर गहराया संकट

ग्वालियर। चंबल के घडि़याल एक बार फिर संकट में हैं, वर्ष 2008 और 2010 के बाद एक बार फिर लीवर खराब होने से इनकी मौत हो रही है। लीवर की खराबी का कारण नदी में पाई जाने वाली जहरीली कबई मछली को बताया जा रहा है। कबई मछली से कैडमियम और आर्सेनिक पहुंच रहे हैं साथ नदी का प्रदूषण भी जल जीव की जान का दुश्मन बन गया है। चंबल सफारी, मुरैना जिले के कछपुरा घाट में घडि़याल के बच्चे की मौत के बाद इटावा के पत्थर्रा इलाके में भी डेढ़ साल का घडि़याल मृत पाया गया। अफसरों का कहना है कि लीवर खराब होने से मरे हैं। नदी के प्र्रदूषण से जहरीली हुई टिलेपिया नामक मछली घडि़यालों की मौत का कारण बताई जा रही है। यमुना से चंबल में पहुंची उक्त मछली को इस इलाके में ग्रामीण खूब खाते हैं, इससे इसके जहरीली होने की बात गले नहीं उतरती। मछलियों के अवैध शिकार के लिये फैलाये जाने वाले जाल भी घडि़याल की मौत का कारण हो सकते हैं।

भितरवार में लाखों की लूट से सनसनी

ग्वालियर। भितरवार में स्थित गांव सासन में वार्ड 15 में गफ्फार खां के मकान में आधी रात को चोरों ने घुसकर गफ्फार खां के हाथ पैर, मुंह बांधकर ढाई लाख रूपये नगर तथा व ढाई लाख के गहने चोरी कर ले गई, धान बेचने से आये पैसे उक्त किसान ने घर में रखे थे। योगेश्वर शर्मा एसएसपी देहात ने चोरी की घटना की रिपोर्ट होना बताई है तथा बारदात पर उंगली उठाते हुये, घटना की जांच शुरू कर दी है।

स्टूडेंट को एटीएम मत समझो, छात्रों का प्रदर्शन

ग्वालियर। स्टूडेंट को एटीएम समझना बंद करो सेमेस्टर प्रणाली वापिस लो के नारों के साथ आॅल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट संगठन ने विवि की परीक्षा और दोषपूर्ण मूल्यांकन प्रणाली को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुये, कुलपति को ज्ञापन सौंपा। कक्षाएं न लगने काॅपी गलत ढंग से जांचे जाने को लेकर इस संस्था की प्रमुख श्रुति शिवहरे, नित्या पवार के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया व नुक्कड़ नाटक पेश किया।

विधायक के भाई पर दो हजार का इनाम

ग्वालियर। पीएमटी में फर्जी तरीके से दाखिला लेने से फंसे अलीराजपुर के भाजपा विधायक नागर सिंह चैहान के छोटे भाई दिलीप पर 2000 रूपये का इनाम एसएसपी संतोष सिंह ने घोषित किया है। इसके अलावा 2009 बैच के ही राजगढ़ निवासी इन्द्रभान पुत्र भरथरी उईके, धनौरा धार निवासी मेर सिंह पुत्र थानसिंह पर भी 2-2 हजार का इनाम घोषित किया है। अलीराजपुर से भाजपा विधायक के रसूख के चलते पुलिस दिलीप को नहीं पकड़ सकी। सीएसपी झांसी जोरसिंह भदौरिया और सीएसपी कम्पू आकाश भदौरिया की टीम 2006 से 2008 और 2010 बैच के छात्रों की जांच करेंगे। अमित यादव और एएसपी वीरेन्द्र जैन माॅनिटरिंग करेंगे।

स्कूल के पांच सौ मीटर के दायरे में सभी क्रेशर होंगे बंद

ग्वालियर। बिलौआ में नगरा पाठा प्राथमिक स्कूल के निकट चारो ओर 500 मीटर के दायरे संचालित हो रहे सभी क्रेशर बंद करने के आदेश नेशनल ग्रीन ट्रिव्युनल ने दिये हैं। डबरा एसडीएम, खनिज, प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ग्रीन ट्रिव्युनल की भोपाल पीठ ने उक्त आदेश जारी किये हैं, 200 से अधिक बच्चों वाले उक्त स्कूल के विस्थापन का खर्चा क्रेशर संचालक उठायेंगे। साथ ही सड़क निर्माण की जिम्मेदारी भी तय की जा चुकी है। जिसमें वित्तीय योगदान क्रेशर संचालकों को देना है।

कोर्ट से छिपाया पानी का सच

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा कोर्ट में दिन में पानी देने की बात कही गई है, जबकि गेंडे वाली सड़क, राधाकृष्ण मोहल्ला, गंगाविहार आदि में रात्रि में पानी सप्लाई की बात लोगों ने पत्रकारों से करते हुये बताया कि हमें तो जिंदगी हो गई रात में ही कपड़े धोते हैं, सफाई करते हैं, पानी भरते हैं, इसी प्रकार अलग-अलग जगहों पर पानी की बर्वादी होते देखी गई नगर निगम द्वारा कोर्ट को गलत जानकारी देने पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की।

लापता युवती का पुलिस नहीं लगा पा रही पता

ग्वालियर। एसडीओपी डबरा को दिये आवेदन में हरजीत कौर पत्नी तरसेन सिंह निवासी चीनोर रोड़ ने 24 जनवरी से उनकी पुत्री दीपा कौर का पता लगाने की मांग को लेकर आवेदन दिया है तथा वरिष्ठ अधिकारियों को भी प्रतिलिपि भेजते हुये, पीडि़त महिला ने मामले में दबंगों का हाथ होने का आरोप लगाते हुये, मात्र गुमशुदगी दर्ज करने पर नाराजगी व्यक्त की। दीपा को जबरन भगा ले जाने वाले आरोपी राममूर्ति, संतोष एवं पवन के नाम भी पुलिस को पीडि़ता ने बताये हैं, लेकिन दबंगों की बजह से पुलिस कार्यवाही नहीं कर पा रही है। इस संबंध में पीडि़ता ने उच्च अधिकारियों को भी पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। 


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!