पथरिया/दमोह। नगर के वार्ड क्र 1 गौरीशंकर वार्ड के आंगनबाडी केन्द्र में अपनी बहू के नाम से सास जब से नियुक्ति हुई है तभी से नौकरी करती आ रही है। यहां पर सहायिका पद पर माया जैन की नियुक्ति की गई थी तभी से उनकी सास चन्द्रकान्ता जैन नैाकरी कर रहीं हैं।
कई बार इन्हीं वजहों से महिला बाल विकास विभाग द्वारा उनकी वेतन भी रोकी गई लेकिन राजनैतिक बलबूते पर वेतन भी प्राप्त कर लिया गया और नौकरी भी आज तक वही कर रही हैं लेकिन प्रशासन द्वाारा आज तक कोई कार्यावाही नहीं की गई।
आज के जिस परिवेश में पात्र व्यक्ति नौकरी के लिए दर बदर भटक रहे हेैं वही इस तरह फर्जी रूप से नौकरी भी की जा रही है और शासन प्रशासन के आलाअधिकारी सब ज्ञात होते हुए भी बेखबर हैं।