अध्यापक संविदा शिक्षक संघ ने सीएम को ज्ञापन सौंपा

दमोह। दिनांक 12/02/2014 अध्यापक संवर्ग, संविदा शिक्षक एवं गुरुजियों की लंबित मांगो को लेकर एवं जिले में शिक्षकों के विरुद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही के नाम पर नियम विरुद्व डाइस-नान किये जाने के विरोध में अध्यापक संविदा शिक्षक संघ ने प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे के नेतत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हे एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन मे अध्यापक संवर्ग को समान कार्य समान वेतन के सभी किस्ते 2015 तक पूर्ण करने, शिक्षा विभाग में संबिलियन करने, स्थानातरण नीति, बीमा योजना, मकान किराया, पदोन्नती, क्रमोन्नति का अतिषीघ्र लाभ, हडताल अवधि का वेतन वापिस करने, संविदा शिक्षकों के मानदेय में बृद्वि करने एवं संविदा अवधि समाप्त करने, अतिथि शिक्षकों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से संविदा शिक्षक बनाने, बेतन विसंगति दूर करने, अंशदाही पेशन की राशि उसी माह में जमा करने की प्रमुख माग की गई।

साथ ही दमोह जिले में शालाओ के ओचक निरीक्षण एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही के नाम पर अधिकारियो द्वारा शिक्षकों का शोषण करने एवं डाइस-नान जैसी नियम विरुद्व एक पक्षीय कठोरता कार्यवाही की लिखित शिकायत मुख्यमंत्री महोदय से ज्ञापन के माध्यम से की है। ज्ञापन देने वालो में प्रान्ताध्यक्ष मनोहर दुबे, अशीष भट्ट, नवनीत स्वामी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष अभय भट्ट राज्य कर्मचारी संघ के महासचिव राकेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष जीपी सक्सेना, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मी शुक्ला, धर्मेन्द्र यादव, दुरग सिंह ठाकुर, ताहिर खान, गुरुजी संघ के जिला अध्यक्ष, अमर साहू, नाराणन तिवारी प्रमुख है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!