इंदौर। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ इंदौर महानगर द्वारा पं. दीनदयाल जी कि पुण्यतिथि पर आज 11 फर को शाम 5 बजे राजेंद्र माथुर सभागृह (प्रेस क्लब इंदौर) में श्री जयकृष्ण गौड़ एवं श्री विजय जी गोयल (वरिष्ठ पत्रकार गण) व श्री रामसिंह जी शेखावत एवं युवा साहित्यकार श्री विकास जी दवे का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुवे भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ इंदौर महानगर के संयोजक कमल आहूजा ने बताया कि सम्मान समारोह श्री कृष्णकुमार जी अष्ठाना के मुख्या आतिथ्य, सम्भागीय संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र जी बरुआ कि गरिमामयी उपस्थिति, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री राजेश जी भदोरिया कि अध्यक्षता एवं श्री शंकर जी लालवानी व श्री प्रवीण खारीवाल जी, सम्भागीय मीडिया प्रभारी आलोक दुबे जी के विशेष आतिथ्य में होग़ा।
शाम 4.30 से 5 बजे तक आगंतुकों के लिए जलपान कि व्यवस्था रहेगी तत्पश्चात कार्यक्रम आरम्भ होगा।
कमल आहूजा
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
इंदौर महानगर
9425353306