भोपाल। माननीय मुख्यमंत्री और अध्यापक नेताओं के बीच डीलिंग में पिसे 3.50 लाख अध्यापक, शीघ्र मांग पूरी कर मुख्यमंत्री करे प्रायश्चित आज अध्यापक संविदा शिक्षक संघ की जिला इकाई भोपाल ने बोर्ड आफिस चौराहे पर धरना देकर मुख्मयंत्री के नाम श्रीमान् एसडीएम रितु चौहान को ज्ञापन सौपा।
जिसमें मुख्यमंत्री और अध्यापक नेताओं द्वारा प्रदेश के लाखों अध्यापकों के साथ किये गये धोखे के बीच प्रदेश के 3.50 लाख अध्यापक पिस रहे है। अतः माननीय मुख्यमंत्री प्रायाश्चित करें और प्रदेश के अध्यापकों की एक सूत्रीय मांग शिक्षा विभाग में संविलियन कर समान वेतन व सेवा शर्ते प्रदान की जाये। ज्ञापन देते समय सुनील दुबे, देवेश मालवीय, मानवेन्द्र सिंह, राजेष उपाध्याय, असीम शर्मा, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।
ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान पटैल, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, आशीष भटट, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय भटट, श्रीमति सुधा दुबे, दितपाल ठाकुर, बैजनाथ पाण्डे, रविकिशोर राठिया, उमाशंकर प्रजापति, प्रवीण चैहान, कमलेश सेन, दुरग सिंह ठाकुर, राजुल तिवारी,, प्रमुख रहे।
ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान पटैल
9893498635
शिवपुरी। अध्यापक संविदा शिक्षकों ने अपनी प्रमुख मांग षिक्षा विभाग मे संविलियन, दिसम्बर 2015 तक सभी किस्तों का भुगतान, पुरुष स्थानान्तरण नीति, संविदा शिक्षकों को 12 वर्ष पश्चात शीघ्र पदोन्नत क्रमोन्नत किये जाने, समूह बीमा, हड़ताल अबधि का वेतन दिये जाने, जारी आदेशों की विसंगति दूर करने आदि मांगो को लेकर अपना प्रदेषव्यापी आंदोलन षुरू कर दिया है।
आंदोलन के क्रम मे अध्यापक एवं संविदा षिक्षकों आज सभी विकास खण्डों मे तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा हैं जिसमे संगठन की षिवपुरी ईकाइ आंदोलन के अगले चरण मे 11 फरवरी को जिलास्तर पर जिलाधीष षिवपुरी को सामूहिक रूप से फिर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा । 14 से 18 फरवरी तक भोपाल मे क्रमिक भूख हड़ताल सहित आगे भी आंदोलन का क्रम जारी रहेगा।
संगठन के मनमोहन जाटव, रविन्द्र द्विवेदी, सुनील वर्मा, दिनकर नीखरा, सुनील राठौर, राजविहारी षर्मा, दिलीप त्रिवेदी, यादवेन्द्र सिंह चैधरी, राजेन्द्र चाहर, संजय भार्गव, वेदप्रकाष षर्मा, अरूण षर्मा, कुलदीप भार्गव, महेन्द्र करारे, महावीर मुुदगल, विश्णू राठौर, कमलषिोर, राजीव बाथम, दीपक बाथम, रामलखन मुढौतिया, नरेन्द्र अग्रवाल, उमेष करारे, फतेहसिंह गुर्जर, पवन अवस्थी, अविनाष षर्मा, पंकज पाण्डेय आदि ने धरना ज्ञापन मे षामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है ।
राजकुमार सरैया
प्रांतीय उपाध्यक्ष
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ म.प्र.
दमोह में अध्यापक संविदा शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा
दमोह। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हन पर ब्लाक शाखा ने विभिन्न मांगों को लेकर एस.डी.एम. मनोज ठाकुर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में प्रमुख रूप से अध्यापक संवर्ग का समान कार्य समान वेतन 2015 तक दिये जाने, स्थानांतरण नीति, बीमा योजना, मकान किराया, पिछली हडताल का रूका हुआ वेतन देने, पदोन्नति/क्रमोन्नति का लाभ देने, संविदा शिक्षकों के मानदेय में बृद्धि एवं संविदा अवधि कम करने, संविदा शिक्षकों की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के लाभ का स्पष्ट आदेश प्रसारित करने, अनुतीर्ण गुरूजियों , औपचारिकेत्तर शिक्षकों केा संविदा शिक्षक बनाये जाने के आदेश शीध्र प्रसारित करने, अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा आयोजित करनें की मांग की है।ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान पटैल, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, आशीष भटट, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय भटट, श्रीमति सुधा दुबे, दितपाल ठाकुर, बैजनाथ पाण्डे, रविकिशोर राठिया, उमाशंकर प्रजापति, प्रवीण चैहान, कमलेश सेन, दुरग सिंह ठाकुर, राजुल तिवारी,, प्रमुख रहे।
ब्लाक अध्यक्ष चंद्रभान पटैल
9893498635
शिवपुरी में हुआ जंगी प्रदर्शन
आंदोलन के क्रम मे अध्यापक एवं संविदा षिक्षकों आज सभी विकास खण्डों मे तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा हैं जिसमे संगठन की षिवपुरी ईकाइ आंदोलन के अगले चरण मे 11 फरवरी को जिलास्तर पर जिलाधीष षिवपुरी को सामूहिक रूप से फिर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा । 14 से 18 फरवरी तक भोपाल मे क्रमिक भूख हड़ताल सहित आगे भी आंदोलन का क्रम जारी रहेगा।
संगठन के मनमोहन जाटव, रविन्द्र द्विवेदी, सुनील वर्मा, दिनकर नीखरा, सुनील राठौर, राजविहारी षर्मा, दिलीप त्रिवेदी, यादवेन्द्र सिंह चैधरी, राजेन्द्र चाहर, संजय भार्गव, वेदप्रकाष षर्मा, अरूण षर्मा, कुलदीप भार्गव, महेन्द्र करारे, महावीर मुुदगल, विश्णू राठौर, कमलषिोर, राजीव बाथम, दीपक बाथम, रामलखन मुढौतिया, नरेन्द्र अग्रवाल, उमेष करारे, फतेहसिंह गुर्जर, पवन अवस्थी, अविनाष षर्मा, पंकज पाण्डेय आदि ने धरना ज्ञापन मे षामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है ।
राजकुमार सरैया
प्रांतीय उपाध्यक्ष
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ म.प्र.