भाजपा के मंत्री की अपील: यादव को पीएम बनाओ

ग्वालियर। म.प्र. के ग्रह मंत्री बाबूलाल गौर ने गुना में आयोजित यादव समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुये कहा कि यदि समाज के लोग एकजुट हो जायें तो देश में प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।

इसलिये संघै शक्ति कलियुगे के सूत्र वाक्य को अपनाकर एक बार हुंकार भरो ताकि प्रधानमंत्री की कुर्सी तक किसी यादव को पहुंचाया जा सके। श्री गौर ने भगवान श्री कृष्ण और गीता के उपदेशों को भी एकजुटता के लिये बखान किया। भाषण के दौरान गौर ने कहा कि मैं शब्द का ज्यादा इस्तेमाल अहंकार को दिखाता है, ऐसा करने वाले से जनता दूर होने लगती है। गौर का इशारा किसकी तरफ था, इसको लेकर कयास लगाये जा रही हैं, मंच पर पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल, राव देशराजसिंह आदि मौजूद थे।

आयकर अफसर दंम्पत्ति से मारपीट, एक गिरफ्तार

ग्वालियर। सिटीसेंटर क्षेत्र में डिप्टी कमिश्नर आयकर लियाकत अली आफाकी और उनकी गर्भवती पत्नी से रात्रि करीब 12 बजे घर लौटते समय हर्ष शिवहरे पुत्र वेद प्रकाश शिवहरे ने तेजी से कार चलाते हुये, इनकी कार में टक्कर मार दी। आफाकी ने जब उतर कर हर्ष शिवहरे को समझाने की कोशिश की तो हर्ष और उसके दोस्त भूपेन्द्र शिवहरे और उपेन्द्र भदौरिया ने आफाकी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। तीनों से बचने के लिये आफाकी पत्नी व बच्चों सहित घर के गार्ड रूम की तरफ भागे तीनों ने गार्ड रूम में घुसकर उनके साथ धक्का-मुक्की की। बाद में आफाकी ने आईजी चंबल रेंज एसएम अफजल को फोन कर घटना की जानकारी दी। विश्व विद्यालय थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया तब आधी रात के बाद पुलिस ने हर्ष शिवहरे को गिरफ्तार कर लिया।

जीविवि - 30 हजार आवेदन डिग्री हेतु लंबित

ग्वालियर। जीवाजी विश्व विद्यालय में 30 हजार आवेदन ऐसे लंबित हैं, जिनमें संबंधित छात्रों ने डिग्री दिये जाने की मांग की है। किन्तु यह छात्र बाबुओं और कर्मचारियों की परिक्रमा करते-करते थक गये हैं। मगर उन्हें अभी तक डिग्री नही मिल पाई। हर साल हजारों छात्र डिग्री कोर्स कर बाहर निकलते हैं, लेकिन डिग्री का दस्तावेज लेने के लिये, छात्रों को यहां से वहां एक से दूसरे विभाग, अफसरों, कर्मचारियों की परिक्रमा करनी पड़ती है। यह सिलसिला कई वर्षों से चला आ रहा है। डिग्री छात्रों के हाथों में तब पहुंचती है, जब उसका काम निकल जाता है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा डिजीटल हस्ताक्षर सिस्टम लागू किया था, लेकिन यह प्रस्ताव जमींन पर न आ सका। डाॅ0 बीएस निरंजन आयुक्त उच्च शिक्षा से पूछने पर उन्होंने युनिवर्सिटी से जबाब तलब करने की बात कही।

पिता-पुत्र दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

ग्वालियर। पिता-पुत्र द्वारा किये गये दुष्कर्म के मामले में तिघरा थाना पुलिस ने 6 दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर देशराज 24 वर्ष, बिल्ला उर्फ विमल 20 वर्ष दोनों पुत्र चतुरी कुशवाह 52 वर्ष को 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व 2 फरवरी को इसी प्रकरण में महिला थाना पुलिस ने ढाल बिरगयापुरा निवासी उक्त युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। मेडीकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल मुरार से तीनों आरोपी फरार हो गये थे। बाद में बिजौली गांव से गिरफ्तार किये गये। इस मामले में पिता एवं पुत्र द्वारा एक ही युवती से बलात्कार का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि पिता एवं पुत्र एक ही युवती से कैसे बलात्कार कर सकते हैं।

तत्काल टिकट के लिये यात्री परेशान

ग्वालियर। शादियों एवं अन्य कार्यों के लिये तत्काल टिकट चाहने वालों को ग्वालियर, डबरा, दतिया में टिकट नहीं मिलते दलालों के माध्यम से प्रति टिकट 150 रू. लेकर क्लर्कों द्वारा तुरंत टिकट दे दिये जाते हैं, ग्वालियर में दागी क्लर्क को डबरा स्थानांतरित कर आरक्षण का महत्वपूर्ण विभाग दे दिया है, उक्त स्थान पर भी कुछ दलाल हावी हैं, यही हाल ग्वालियर स्टेशन का है, तत्काल टिकट से वर्थ की उम्मीद करने वालों को टिकट के अलावा 150-200 रू. दलाल को देना पड़ते हैं, जो दलाल एवं स्टेशन अधिकारियों तथा मंडल तक बंटना बताया जाता है। दिखावे के लिये एकाध आदमी को पकड़ कर दलाल घोषित कर खाना पूर्ति कर ली जाती है, लेकिन तत्काल टिकट सुविधा भी दलालों के घेरे में हैं, यात्री परेशान हैं।

रेलवे अधिकारी से बस स्टेंड ठेकेदार ने की मारपीट

ग्वालियर। डिप्टी चीफ बिजलेंस अधिकारी जयंती कुमार से बस स्टेंड ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा 10 रू. की जगह 20 रू. लेने पर आपत्ति जताने पर अधिकारी से धक्का-मुक्की गाली गलौज कर दी और कहा कि तुम रेलवे अधिकारी हो तो बने रहो। हम तो 20 रू. ही लेंगे। उन्होंने अपना परिचय दिया और स्टेशन मैनेजर के कमरे में पहुंचकर इलाहाबाद जोन और झांसी मंडल के अधिकारियों को बताया आरपीएफ के जवान पकड़ने गये तो कर्मचारी भाग गये। रेलवे स्टेंड पर पार्किंग के नाम पर अवैध बसूली और अभद्रता लम्बे समय से जारी है।

डबरा को मिली दो पीसीआर वैन

डबरा। पुलिस विभाग द्वारा डबरा नगर के लिये दो पीसीआर वैन स्वीकृत की गई हैं, जिनमें एक ठाकुर बाबा रोड़ पुराना बस स्टेंड तथा एक ग्वालियर झांसी मार्ग पिछोर तिराहे के पास खड़ी रहेगी। जिसमें पुलिसकर्मी बायरलैस सेट व हथियारों से लैस हमेशा ड्यूटी पर रहेंगे। जो थाने में घटना की सूचना आने पर निर्देश पाकर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही करेंगे। फिलहाल किराये की गाडि़यों में पुलिस विभाग द्वारा उक्त सुविधा नागरिकों को दी गई है। जिससे असमाजिक तत्वों में घबराहट मची हुई है। पुलिस के हर समय उपलब्ध रहने से असमाजिक तत्व इधर-उधर हो गये हैं।

जवाहर काॅलौनी में फायर कर फैलाई दहशत

डबरा। रामगढ़ ग्राम पंचायत जवाहर काॅलौनी में दो पक्षों के बीच हुये विवाद के चलते सरपंच ज्योतिशंकर भारती के घर के बाहर एक पक्ष के 6 से अधिक लोगों ने मोहल्ले में दहशत फैलाने के इरादे से कई हवाई फायर किये और भाग निकले। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर करने वालों की धर पकड़ के लिये मुखबरों को लगा दिया है।

गुरूद्वारे में भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

डबरा। गोपीराम लद्धाराम गुरूद्वारा ठाकुर बाबा रोड़ पर नगर एवं ग्रामीण भाजपा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्वालियर लोकसभा पालक ध्यानेन्द्र सिंह मामा, लोकसभा प्रभारी कुलदीप भाराद्वाज सहप्रभारी बीके गुप्ता एवं लोकसभा संयोजक चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुये, एक नोट एक वोट के बारे में समीक्षा की एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी। बैठक में विपिन आनंद, सतेन्द्र भार्गव, रामेश्वर तिवार, उमेश श्रीवास्तव, देवेश तिवारी, बल्ली राणा, जीता रावत, बज्जरसिंह गुर्जर, बृजमोहन गुर्जर, राकेश कुचिया, नर्मदा प्रसाद पांडे, सीताराम माहौर, रामगोपाल पटेल, शिवचरन कैलसिया, मनोज गुप्ता, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।

विपिन हत्याकांड गांव में तलाशी करने पहुंची सीबीआई

ग्वालियर। 6 साल बाद हायर सेकेंडरी छात्र की हत्या को सुलझाने में जुटी सीबीआई अंधे कत्ल में आगे बढ़ने के लिये, विपिन के हम उग्र रिश्तेदार संदीप की मौत की थ्योरी को भी समझ रही है। दरअसल संदीप की लाश विपिन की हत्या से 3 माह पूर्व झांसी रोड़ में रेल पटरियों पर मिली थी। झांसी रोड़ थाना ने आत्महत्या मानकर केस फाइल किया था। दोनों लाशों के मिलने के फासले में महज 1 कि.मी. का अंतर था। सूत्रों के मुताबिक टीम ने संदीप के पिता उमाचरण शर्मा जो पुलिस विभाग में पदस्थ हैं, से बातचीत की। सीबीआई अधिकारी मान रहे हैं कि विपिन की हत्या का राज उसके नजदीकियों को पता है, लेकिन वे उगल नहीं रहे। सुराग की तलाश में टीम ने विपिन के पैत्रिक गांव थरेट दतिया जाकर नायक परिवार की जानकारी जुटाई।

शादी के दूसरे दिन निगला नव विवाहिता ने जहर

डबरा। भितरवार के वार्ड क्रमांक 1 स्थित घाटमपुर में नव विवाहिता सुनीता पत्नि राजेन्द्र बाथम निवासी झांसी ने शादी के तुरंत बाद शौचालय में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी ने नव विवाहिता का मामला होने से तुरंत पहुंचकर सुनीता के बयान लिये। सुनीता के पास से 3 गोलियां भी मिली हैं, उसने शादी के बाद जहर क्यों खाया तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। पुलिस जांच कर रही है।

संविदा शिक्षक फर्जीवाड़ा, व्यापम के तार जुड़े भिंड से

ग्वालियर। संविदा शिक्षक भर्ती में हुये फर्जीवाड़े के तार व्यापम से भी जुड़ रहे हैं, जांच टीम को भिंड क्षेत्र के तीन मामले ऐसे मिले हैं, जिनमें मार्कशीटों में हेराफेरी की गई है। फिर भी उन्हें शिक्षक बना दिया गया है। जांचकर्ता बाबू एवं अधिकारियों की मिली भगत की जांच जिलाधीश भिंड द्वारा सख्ती से कराई जा रही है। एडीएम भिंड पीके श्रीवास्तव एवं रामनिवास सिंह सिकरवार तहसीलदार जांच कर भिंड कलेक्टर को शीघ्र रिपोर्ट फर्जीवाड़े के बारे में सौंपेंगे। उसके बाद कार्यवाही की जायेगी।

ट्रेक्टर मारूति भिडंत में दो घायल

डबरा। पुल पर इटायल जा रहे मारूति वैन सवार को बगैर नं. के सोनालिका टेªक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे मारूति क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें बैठे मनीष और खरे पुत्र तुलाराम निवासी उरई घायल हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बैंडबाजों की साथ निकली कलश यात्रा

डबरा। विकासखण्ड के ग्राम वीरमढ़ाना में पारीक्षत विद्यादेवी-भगवानलाल सड़ैया द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते कलश यात्रा निकाली गई, जो धूमधाम से बैंडबाजों के साथ पूरे गांव में निकली। कलश यात्रा में शामिला महिलायें सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुये कथा स्थल पर पहुंची, जहां कथा व्यास विश्वेश्वर दयाल बौहरे ने घट स्थापना कर राजा पारीक्षत की कथा सुनाई। इसी प्रकार चीनोर में हिंगलाॅज मंदिर पर पारीक्षत चतुरसिंह, पुष्पादेवी गुर्जर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा, कथा वाचक पं. बल्लभदास महाराज के श्रीमुख से करवाई जा रही है।

रायरू डिस्टलरी की 30 लाख की शराब गायब

ग्वालियर। करीब सात माह पूर्व रायरू डिस्टलरी बानमौर द्वारा 30 लाख रू. की कीमत की शराब त्रिपुरा पहुंचाने की बजाय ट्रक मालिक राजेन्द्र चालक संजय, मोहर सिंह व क्लीनर ने रास्ते में ठिकाने लगा दी। कोर्ट के आदेश के बाद घटना के सात माह के बाद पुरानी छावनी थाना पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक नं. एचआर 63 बी 6580 से 15 जून 2013 को अंग्रेजी शराब की 814 पेटी उदयपुर त्रिपुरा के लिये, हरियाणा निवासी राकेश के ट्रक से ड्रायवर संजय व मोहरसिंह ले गये थे, जो नहीं पहुंची। पुरानी छावनी थाने में रिपोर्ट करने पर कार्यवाही नही हुई, तब कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज करवाना पड़ा। इतने बड़े मामले की रिपोर्ट सात माह में क्यों नही लिखी गई, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

निर्मल पंचायत में खोदे गये, गड्डों ने ली दो मासूमों की जान

डबरा। ग्राम पंचायत सिमियाताल में पानी निकासी के लिये बनाये गये, खुले गड्डों में गिर जाने से दो बालकों कुश 7 पुत्र दशरथ बघेल और रोहित 5 पुत्र सुरेन्द्र बघेल निवासी छीतापुर की सोखता गड्डे में गिरने से मौत हो गई। करीब 1 घंटे बाद जब बच्चों की खोज शुरू हुई तो गड्डे में गिरे मिले। अस्पताल लाया गया, परंतु डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गांव में पंचायत द्वारा घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकास के लिये सोखता गड्डे बनवाये हैं, जिन्हें खुला रखा गया है, इसी प्रकार शौचालय के लिये भी बनाये गये, गड्डों को खुला छोड़ दिया गया है, जिससे यह दुघर्टना हुई।

पुरानी दर पर शराब ठेके लेने, ठेकेदार हुये लामबंद

ग्वालियर। 5 हजार 800 करोड़ के राजस्व लक्ष्य की पूर्ति के लिये जहां आबकारी विभाग 20 प्रतिशत दरें बढ़ाकर अंग्रेजी-देशी शराब की दुकानों के ठेके देने के लिये प्रयासरत है, वहीं ठेकेदारों ने आपस में एकजुट होकर टेंडर प्रक्रिया के बाद भी 905 शराब दुकानों के लिये कोई आवेदन नहीं दिया है। सांठगांठ कर 2012-13 की दरों पर ही दुकानें लेने की बात चल रही है, इस बार कुछ नये नव धनाड्य भी इस धंधे में घुसे हैं। शासन से तीसरी बार पुरानी दर पर ही दुकानें लेने हेतु जोड़तोड़ की जा रही है। बताया जाता है कि म.प्र. में शराब और बीयर के मूल्य देश के अन्य किसी राज्य से अधिक हैं।

चुनाव के पहले तबादलों में रही नेताओं की पसंद

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कई पुलिस अधिकारियों के तबादले मुख्यमंत्री सचिवालय की सिफारिश पर किये गये थे, भ्रष्टाचार की जांच करने वाली एजेंसी लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में पदस्थ अधिकारियों की तबादले की अनुशंसा भी सीधे ग्रह विभाग को की गई थी। सूचना के अधिकार के तहत आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने जनवरी 2013 में मांगी जानकारी में यह बात सामने आई है। इसमें सीएसपी ग्वालियर आरपी यादव एसडीओपी श्योपुर अशोक भदौरिया 26वीं वाहिनी गुना के सहायक सैनानी सुरेश सिंह सिकरवार आदि अधिकारियों के नाम सीधे ग्रह विभाग को भेजे गये। नेताओं की सिफारिश पर इसके अलावा भी कई स्थानांतरण किये गये, जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत पुलिस अधिकारियों के तबादले केवल पुलिस स्थापना बोर्ड कर सकता है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!