भोपाल। विदिशा की सबसे बड़ी तहसील और मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी वाले शहर गंजबासौदा में बीती रात अचानक कई इलाकों में गोलियों की आवाज सुनाईं दीं। अचानक हुई इस फायरिंग से शहरवासी दहशतजदा हैं परंतु पुलिस के पास पूरा दिन बीतने के बाद भी कोई जवाब नहीं था।
कल रात में नगर गंज बासौदा एक बार फिर थर्रा उठा। आधी रात को स्टेशन, नेहरू चोक , नौलखी मंदिर के पास ,मील रोड , त्योंदा रोड , सिटी ,बरेठ रोड, लाल बाग़ के इलाकों में मुख्य मार्गों पर कई राउंड फायरिंग हुई। इस से नगर में सोई हुई जनता के मन में दहशत का माहोल व्याप्त हो गया। आज इस घटना के विरोध में आम नागरिक सड़कों पर उतर आये, उन्होंने नायव तहसीलदार श्री खान को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि नगर में पुलिस का खौफ अपराधियों पर से समाप्त होता जा रहा है, क्षेत्र काफी बड़ा है अतः अब गंजबासौदा को जिला स्तरीय पुलिस सुविधा दी जाए।
आम नागरिकों ने मांग की है कि गंज बासौदा में अति शीघ्र ही एडीशनल कलेक्टर व एडीशनल एसपी की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की जाए व पुलिस वल बढ़ाया जाए .
ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण पूरा नगर अपराधियों की चपेट में है. कुछ दिनों पूर्व हुई हत्या जैसे जघन्य अपराधों के अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, कई अन्य अपराधी खुले आम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस की निगाहों में नहीं हैं।
कव कहाँ किस मोड़ पर क्या घटित हो जाए कोई कह नहीं सकता ..?
ज्ञापन सोंपने वालों में संजय जैन टप्पू, राम कुमार जैन, राम कृष्ण रघुवंशी (कांट्रेक्टर) विनोद जैन, दिनेश जैन, पंकज जैन, योगेश गुप्ता, विमल जैन, विनोद जैन, राम दैव बाबा के सहयोगी व वरिस्ठ साहित्यकार चन्द्र कुमार तारण, प्रणय जैन सर ,सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र सक्सेना, वीरेन्द्र सिंह, मोहन अग्रवाल सहित अनेकों गणमान्य नागरिक ,व्यापारी, आम नागरिक व गणमान्य नागरिकों सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता भी शामिल थे।