ग्वालियर। दहेज एक्ट के मामले में भिंड चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने रामहेत पुत्र विजयराम निवासी बड़ापुरा पोरसा को बयान से पलटने पर 7 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है साथ ही 5 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है।
अटेर थाने में हरीश, बैजंती बाई आदि के खिलाफ 498ए व 304बी के तहत रामहेत ने मामला दर्ज कराया था। उसका आरोप था कि उसकी पुत्री को दहेज के लिये जलाकर मार डाला है बाद में रामहेत पुलिस को दिये कथनों से न्यायालय में पलट गया, इस पर न्यायाधीश ने मिथ्या साक्ष्य के तहत धारा 195, 211, 199 के तहत उक्त सजा सुनाई।
रेत अवैध उत्खनन, दो पनडुब्बी, 17 ट्रेक्टर ट्राॅली जप्त
डबरा। नवागतुक एसडीएम विजय दत्ता द्वारा चार्ज लेते ही रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर बड़ी कार्यवाही करते हुये, पिछोर क्षेत्र के बाबूपुर गांव के पास सिंध नदी पर पनडुब्बियों से अवैध उत्खनन होते हुये, पकड़कर दो पनडुब्बी एवं 17 ट्रेक्टर ट्राॅलियों को जप्त किया है।
ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहे, इस मामले में एक खेत मालिक वृन्दावन सिंह जो अपने खेत से अवैध ट्राॅलियों को निकलने के एवज में बसूली करता था, उसे भी मौके से पकड़ा गया है। नायब तहसीलदार गुलाव सिंह बघेल ने बताया कि अवैध उत्खनन का प्रकरण बनाया जा रहा है।
इसके अलावा भी सिंध नदी पर अवैध उत्खनन चांदपुर, बाबूपुर, कैथोदा, लिधौरा, भेंसनारी, गजापुर आदि खदानों से अवैध रूप से रेत निकाले जाने की खबर है, पहले भी तहसीलदार उमेश कौरव द्वारा पांच पनडुब्बी स्टाॅप डेम के पास से जप्त की थीं।
विपिन नायक हत्याकांड, सीबीआई ने किया निरीक्षण
ग्वालियर। करीब साढ़े 6 साल पुराने विपिन नायक हत्याकांड में सीबीआई ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुये, पूरी घटना का सीन रीक्रिएट किया। सीबीआई ने इस मामले में सुराग जुटाने के पहले ही 2 लाख का इनाम घोषित किया है।
सनद रहे कि सेवा नगर निवासी अभिभाषक ओपी नायक के पुत्र विपिन नायक की लाश वर्ष 2007 में झांसी रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंशादेवी मंदिर के सामने रेलवे ट्रेक पर मिली थी। मृतक के हाथ पैर बंधे थे और उसके मुंह में कागज की बाॅल बनाकर डाली थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था बाद में मामले में सुराग न मिलने पर यह मामला सीबीआई ने लेते हुये, मृतक के फोटो वाले पोस्टर 2 लाख की इनाम की घोषणा के साथ जगह-जगह चस्पा कराये थे। सीबीआई की टीम में एएसपी विनय कुमार, इंस्पेक्टर रंजीत पांडे तथा एसएसपी ग्वालियर द्वारा एक स्थानीय पुलिस टीम भी सहयोग के लिये तैनात की गई। सीबीआई मृतक की अदावत, मेलजोल, उठने बैठने आदि के बारे में पता लगा रही है।
सीएम मप्र को भेज सकेंगे, छात्र शिकायत
ग्वालियर। विश्व विद्यालय और काॅलेज से जुड़ी समस्यायें छात्र अब सीधे म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान तक हैल्पलाइन के जरिये पहुंचा सकते हैं। सात दिन के अंदर उसका निराकरण होगा, जो समस्या पेडिंग होगी, उसकी सीएम खुद जांच करायेंगे। विभाग ने 181, तथा 155343 नं. आयुक्त उच्च शिक्षा के आदेश से जारी किये हैं, इन पर काॅल कर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है।
हत्या करके भागे सरपंच पति को कुल्हाड़ी से काटा
ग्वालियर। दतिया जिले के गोंदन थाना क्षेत्र के ग्राम तैड़ौंत में पुरानी रंजिश के चलते, सरपंच पति चिरमोली दांगी 42 पुत्र ओमप्रकाश दांगी द्वारा भगवानसिंह दांगी उर्फ नट्टू के घर में घुस कर 20 वर्षीय अनिल पुत्र भगवानसिंह को छत पर घेर कर गोली मार दी। बारदात के बाद अन्य हमलावर तो भाग लेकिन सरपंच पति चिरमोली दांगी को भगवानसिंह पुत्र लालाराम पक्ष के लोगों ने घेर कर कुल्हाड़ी और फावड़े से हमलाकर काटकर हत्या कर दी। चिरमोली की पत्नी सरपंच रानी दांगी और बल्लू उर्फ बलवान दांगी भी घायल हुये हैं, लम्बे समय से चली आ रही रंजिश में दोनों परिवारों में कई हत्याएं हो चुकी हैं, सरपंच पति चिरमोली दांगी जिला बदर था। पुलिस अधीक्षक दतिया आरके मराठे ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है। अनिल और चिरमोली की हत्या हुई है, मामले की विवेचना चल रही है।
8 दिन से नहीं मिली मजदूरी, आत्महत्या की कोशिश
ग्वालियर। प्रदेश में चल रहीं योजनाएं धरातल पर नहीं पहुंच रहीं इसका उदाहरण 3 बच्चों का पेट भरने के लिये, मजदूरी करने वाले पप्पू प्रजापति को 8 दिन से मजदूरी (काम) न मिलने पर तनाव में छत के कुंदे से स्वयं को फांसी पर लटका लिया। समय पर घर वालों की नजर पड़ने से उतारकर अस्पताल ले गये, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हैं। बच्चे आकाश 8 वर्ष, नीरज 6, छोटी बेटी राधा 3 व पत्नी गीता, एक भाई व माता-पिता के संयुक्त परिवार को चलाने वाला मजदूरी पप्पू को 8 दिन से काम नही मिला था, जिस पर उसने यह कदम उठाया।
रेत माफियाओं का आतंक, अवैध बसूली शुरू
ग्वालियर। जिले के डबरा ग्रुप में 5 माह से स्टेट माइनिंग काॅर्पोरेशन द्वारा रेत खदानों को चलाया जा रहा था, लेकिन 1 फरवरी से नई दिल्ली की एक कंपनी को ठेका दे देने से अवैध बसूली का काम जोरों से चल रहा है। शिवा काॅरपोरेशन म.प्र. शासन का भोपाल संभाग का 500 करोड़ का डिफाॅल्टर तथा ग्वालियर का 135 करोड़ का डिफाॅल्टर बताया जाता है, उक्त फर्म को म.प्र. शासन द्वारा ब्लैक लिस्ट किया हुआ है, इसलिये रेत माफियाओं ने अपनी एक नई फर्म बनाकर डबरा गु्रप के ठेके हथियाकर अभिवहन पास की राॅयल्टी पर 750 रू. की जगह 2000 रू. की बसूली टेªक्टर ट्राॅलियों से की जा रही है। व्यवस्था शुल्क के नाम पर अलग बसूली होती है, जो ऊपर तक जाती है, शिवा काॅरपोरेशन डिफाॅल्टर होने के बाद बताया जाता है कि न्यू देहली के कुतुबुद्धीन द्वारा नाम बदलकर ठेका लिया गया है। वास्तविक पुराने वही चेहरे इस फर्म के संचालक और कर्ताधर्ता हैं। शिवा काॅरपोरेशन जयपुर से बसूली आर्थिक अपराध शाखा से अपेक्षित है। साथ ही अवैध बसूली एवं व्यवस्था शुल्क पर भी नियंत्रण हो ताकि गरीब और मध्यम वर्गीय लोग मकान बना सकें।
बहू पर हत्या का मामला दर्ज कराने, किया थाने का घेराव
ग्वालियर। ग्राम खेरी डबरा के पास 2 माह पूर्व रेलवे ट्रेक पर मिले रिंकू जाट के पिता भंवर सिंह जाट एवं अन्य परिजनों ने डबरा पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुये, टीआई जितेन्द्र नगाइच से अपनी विधवा बहू प्रीति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।
साथ ही धमकी दी कि 2 महीने से कोई कार्यवाही नहीं गई है। हम सभी परिवार के लोग यहीं जहर खाकर जान दे देंगे। शीशी में कुछ पदार्थ भी लिये हुये थे, भंवर सिंह का आरोप है कि शादी के बाद अपनी पत्नी प्रीति के साथ जवाहर काॅलौनी में किराये से रहता था। गांव से डबरा आने की कहकर आया था। बाद में उसका शव रेलवे टेªक पर मिला। टीआई नगाइच ने मामले की जांच की बात कही है।
एसडीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण
डबरा। एसडीएम विजय दत्ता ने पिछोर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में छपरा स्थित हाई स्कूल चपरासी के हवाले संचालित मिला। पूछताछ करने पर स्टाॅफ को घर जाना चपरासी द्वारा बताया गया। एसडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर जप्त कर लिया। इसके अलावा सामुदायिक भवन और आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिये।
रेलगाड़ी के नीचे से निकल रही महिला का पैर कटा
डबरा। रेलवे स्टेशन पर एक महिला मीरा नगर मुरार निवासी पिंकी छीपा 30 वर्ष पत्नी कप्तानसिंह अपनी रिश्तेदारी में जाने के लिये, स्टेशन पर आई थी। अपमेंन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलते समय अचानक ट्रेन चलने से महिला का पैर कटकर अलग हो गया और दोनों हाथों में भी काफी चोट आई। सिविल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया। एक अन्य महिला जो उसके साथ थी, बाल-बाल बच गई। ये लोग पुल का उपयोग न कर रेल लाइन के नीचे से निकल रहे थे।
दो महिलायें आग से जली
डबरा। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम निवी में सविता 22 पत्नी प्रीतम मिर्धा ने कैरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में महावीरपुरा डबरा निवासी रचना पत्नी उदयसिंह बरार ने अज्ञात कारणों के चलते केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। जिससे वह 90 प्रतिशत तक जल गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
