इंदौर। आदिम जाति कल्याण विभाग के मंडल संयोजक मनोहरसिंह चौहान के घर और दो होस्टल पर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार सुबह छापा मारा। चौहान विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारी हैं। उनके पास से अब तक 2 करोड़ 10 लाख रुपए की संपत्ति मिली है।
लोकायुक्त पुलिस को सूचना मिली थी कि चौहान के पास आय से अधिक संपत्ति भ्रष्टाचार कर अर्जित की गई है। इस पर आज लोकायुक्त की टीम ने चौहान के निवास 123, द्वारकापुरी इंदौर एवं स्कीम नं. 97 स्थित होस्टल एवं विदुर नगर स्थित होस्टल पर एक साथ छापा मारा जाकर तलाशी तलाशी ली गई।
छापे में आरोपी के पास द्वारकापुरी का एक मकान, तिल्लौर खुर्द में कृषि भूमि, देवगुराडिय़ा क्षेत्र में एक भूखंड, स्कीम नं. 97 में तीन मंजिला ओमनी बॉयज होस्टल, विदुर नगर इंदौर में एक होस्टल, विदुर नगर इंदौर में एक प्लॉट, बैंक खातों में जमा लगभग 3 लाख रू. बीमा प्रीमियम 1.5 लाख रू., एफडीआर 1 लाख रू. स्विफ्ट डिजायर कार, दो दोपहिया वाहन, सोने और चांदी के आभूषण लगभग 4.25 लाख रुपए कीमत के, नकद राशि 1.75 लाख रुपए, घरेलू सामान आदि कुल मिलाकर चौहान के पास 2.10 करोड़ रू. की संपत्ति होना प्रथम दृष्टया पाई गई है। चौहान वर्ष 1995 से शासकीय सेवा में हैं एवं इनका वर्तमान वेतन लगभग 22 हजार रू. प्रतिमाह है।