भोपाल। लम्बे समय से खाली पड़ी मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी अंतत: भर ही गई। न्यायालय के आदेश के बाद इस पद हेतु नियुक्तियां की गईं एवं आज राजभवन में उन्हें विधिवत शपथ दिलाई गई।
राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने आज राजभवन में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश सूचना आयोग के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त श्री करीम दाद खान को पद की शपथ दिलवाई। राज्यपाल ने इस अवसर पर श्री गोपाल कृष्ण दंडोतिया, श्री आत्मदीप, श्री जय किशन शर्मा और श्री हीरालाल त्रिवेदी को सूचना आयुक्त के पद की भी शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन ने किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, महानिदेशक प्रशासन अकादमी श्री इन्द्रनील शंकर दाणी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजय नाथ, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री विनोद सेमवाल, प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, विश्वविद्यालयों के कुलपति, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, धर्मगुरू, पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह में मुख्य सूचना आयुक्त तथा आयुक्तों के परिजन भी उपस्थित थे।