Big News: AG8 के 12 ठिकानों पर छापा

भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रियल स्टेट ग्रुप AG8 के 12 ठिकानों पर आयकर विभाग ने एकसाथ छापामार कार्रवाई की। सूचना मिली है कि AG8 ग्रुप ने सैंकड़ों करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है और काली कमाई के मामले में भी यह ग्रुप शामिल है।

सनद रहे कि AG8 ने अपनी शुरूआत आकृति बिल्डर्स के रूप में की थी। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद अचानक एक मंत्री की निकटता के चलते इस कंपनी का कारोबार तेजी से फैलता चला गया। देखते ही देखते यह भोपाल और फिर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रियल स्टेट ग्रुप बन गया। लोग इसे आकृति समूह के नाम से जानते थे।

कुछ समय पहले आकृति ग्रुप ने रियल स्टेट के अलावा दूसरे कई कारोबारों में भी कदम रखा और इसी के चलते समूह ने अपना नाम बदल लिया। अब इसे AG8 के नाम से जाना जाता है। इस ग्रुप को मध्यप्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित कार्पोरेट समूह भी कहा जा सकता है।

रियल स्टेट के अलावा AG8 सुगर मिल, हॉस्पेटिलिटी, हेल्थ केयर एवं एज्यूकेशन में भी काम करता है।

आयकर विभाग के तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों ने ग्रुप के बारह अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई करते हुए दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। वहीं कुछ स्थानों पर कार्रवाई जारी है।

सूत्र बताते हैं कि यह कार्रवाई कालीकमाई की पुख्ता सूचनाओं के बाद की जा रही है जबकि AG8 की ओर से कहा गया है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!