मध्यप्रदेश की 52 चाय की दुकानों पर हाईजैक हुए वर्चुअल मोदी

भोपाल। मध्यप्रदेश की आम जनता से मिलने और उनके सवालों के जवाब देने वर्चुअल मोदी को यहां भी आम जनता से मिलने नहीं दिया गया। भाजपा के दिग्गजों से लेकर मोहल्ला समिति अध्यक्षों तक सबने मोदी को हाईजैक कर लिया और प्रायोजित सवाल हुए।

यह दावा हम नहीं कर रहे, ना ही यह ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट है, यह तो भाजपा से जारी प्रेसरिलीज ने ही प्रमाणित कर दिया है। पढ़िए क्या कुछ लिखा है भाजपा मीडिया रूम से जारी इस प्रेस रिलीज में, और तलाशिए इसमें आम आदमी कहां है:—

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी श्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम राष्ट्रीय स्तर पर देश के 300 शहरों के 1000 चाय की दुकानों सहित मध्यप्रदेश के 17 जिलों में 52 जगहों डीटीएच सेटेलाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से ‘‘सुशासन’’ विषय पर वरिष्ठ नेताओं और आमजन के साथ चाय पे चर्चा की। 

अब बताइए जरा, इसमें आम आदमी कहां है

भोपाल के एमपी नगर स्थित आनंद पोहा भंडार के सामने चाय पे चर्चा नमो के साथ कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन ने श्री नरेन्द्र मोदी के साथ चर्चा की।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री कैलाष विजयवर्गीय, प्रदेष प्रवक्ता श्री विष्वास सारंग, प्रदेष संवाद प्रमुख डाॅ. हितेष वाजपेयी, प्रदेष सह संवाद प्रमुख संजय खोचे, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक विकास बोन्द्रिया, जिला अध्यक्ष आलोक शर्मा, वंदना जाचक, सुधीर जाचक, राजेन्द्र गुप्ता, हरेन्द्र सिंह, अंषुल तिवारी, प्रकाष मीरचंदानी, संतोष व्यास, सचिन खरे, अनिल अजमेरा, निखलेष मिश्रा, सलीम जाफरी, अब्दुल सलीम, आरके बघेल सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे। चाय चैपाल जन जन के आकर्षण का केन्द्र बन रही है।

श्री नरेन्द्र मोदी ने एमपी नगर स्थित आनंद पोहा भंडार में आमजन के सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि देश के लिए आंतरिक सुरक्षा का विषय सबसे महत्वपूर्ण है और इसके लिए हमें सबसे कठोर कानून बनाना होगा। आतंकवाद पर अमेरिका ने 9/11 केे बाद और दुनिया के सभी देषों ने कठोर कानून बनाए है। आतंकवाद के खिलाफ केन्द्र सरकार की जीरो टाॅलरेंस पाॅलिसी होना चाहिए।

आतंकवाद मानवता का दुष्मन है यह किसी जाति धर्म का नहीं होता है। उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद को लेकर कठोर कानून व्यवस्था बनानी होगी जिससे न्याय जल्द मिल सके। इससे एक माहौल बनता है। यह सभी गुड गवर्नेस से जुडे मुद्दे है। आज टेक्नाॅलाजी ताकतवर हो गयी है हम अच्छी टैक्नालाॅजी के माध्यम से आतंकवादियों के इरादों को भेद सकते है और आतंकवाद को खत्म कर सकते है।

कार्यक्रम के पूर्व में श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चाय की चौपाल लगाकर आमजन से जुड़ने का प्रयास किया है। हमें ‘मिशन 29’ को सफल बनाकर केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन करना है। लोकसभा चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है, इसे एक महान चुनौती और सुनहरे अवसर के रूप में स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को कार्यकर्ता के कृतित्व पर भरोसा है।

श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडिया कान्फ्रेसिंग के जरिए ‘‘चाय पे चर्चा नमों के साथ’’ कार्यक्रम में भोपाल में 9 स्थानों पर न्यू मार्केट रंगमहल चैराहा, हाउसिंग बोर्ड, गौतम नगर दरबार टी स्टाॅल, सरगम सिनेमा के पास, माता मंदिर स्थित मनोज टी स्टाॅल, विजय टी स्टाॅल न्यू मार्केट, दरबार टी प्वाइंट रचना नगर, यादव टी स्टाॅल इंदपुरी, सहित प्रदेष के छतरपुर, छिंदवाडा, देवास, ग्वालियर, होषंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन, विदिषा जिलों में डीटीएच सेटेलाइट और सोषल मीडिया के जरिए वरिष्ठ नेताओं ने सुषासन पर चर्चा की। यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी सिटीजन्स फाॅर आॅकउंटेबल गवर्नेंस (कैग) के सहयोग से आयोजित किया गया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!