भोपाल। अखिल भारतीय केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 15 सूत्री मांगों को लेकर डाक कर्मचारी बुधवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। इस दरम्यान विभाग का सारा काम ठप रहेगा।
दो दिनी हड़ताल से करीब दो करोड़ की राशि का नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है।
ये हैं मांगें
- सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा एक जनवरी 2014 से हो लागू।
- 50 प्रतिशत मंहगाई भत्ता का मूल वेतन में विलय।
- केंद्रीय कर्मचारियों के साथ जीडीएस को भी अंतरिम राहत की घोषणा।
- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पांच वर्ष के अंतराल पर वेतन पुनरीक्षण कमेटी बने।
- विभाग की रिक्तियां को शीघ्र भरना।
- सरकारी विभागों में आउट सोर्सिग अथवा ठेकेदारी प्रथा शीघ्र हो समाप्त।
- ग्रामीण डाक सेवकों तथा कैजुअल लेबरों की सेवा शीघ्र नियमित करना।
ये कार्य होंगे बाधित
- पैसों का लेन-देन, डाक वितरण, डाक प्रेषण, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, वीपीपी आदि की बुकिंग, मनीऑर्डर, डाक सामग्रियों की बिक्री आदि।
हड़ताल में हैं शामिल
- अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, तृतीय श्रेणी
- अखिल भारतीय रेल डाक सेवा एवं मेल मोटर सेवा कर्मचारी संघ, वर्ग तृतीय
- नेशनल यूनियन, तृतीय वर्ग, रेल डाक सेवा
- प्रशासनिक डाक कर्मचारी संघ, वर्ग तृतीय एवं चतुर्थ
- राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ, संवर्ग-ग
- डाकिया एवं ग्रुप डी डाक कर्मचारी संघ
- राष्ट्रीय डाकिया एवं ग्रुप डी डाक कर्मचारी संघ
- अखिल भारतीय रेल डाक सेवा एवं मेल मोटर सेवा कर्मचारी संघ, वर्ग चतुर्थ
- जीडीएस (एनएफपीई) कर्मचारी संघ
- डाकिया एवं ग्रुप डी कर्मचारी संघ, डाक वस्तु भंडार।