भोपाल। राजधानी के दो अहम कॉलेज गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) और मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) प्रबंधन ने सख्ती दिखाते हुए 17 छात्रों के निलंबन की कार्रवाई की है। दोनों मामलों में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
जीएमसी में छेड़छाड़ के बाद छात्रों के गुटों में खूनी संघर्ष की नौबत आ गई थी, वहीं मैनिट में छात्रों ने अपने ही साथ पढ़ने वाली छात्रा के साथ न सिर्फ मारपीट की थी, बल्कि उसे गार्ड रूम में बंद कर दिया था। पुलिस ने इन छात्रों को गिरफ्तार भी किया।
जीएमसी में मारपीट की घटना के बाद 14 स्टूडेंट सस्पेंड
गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में मंगलवार रात हुई एमबीबीएस छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस 24 घंटे तक फरियादी का इंतजार करती रही है, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इधर डीन ने 14 छात्रों को कॉलेज से निलंबित कर दिया।
जीएमसी प्रबंधन की ओर से छात्रों के अभिभावकों को सूचना दी गई है। गौरतलब है कि दो दिन पहले हुए मामूली विवाद के बाद जीएमसी के एमबीबीएस सेकंड ईयर के हॉस्टल और डे- स्कॉलर के बीच मंगलवार शाम जमकर मरपीट हुई थी। इसमें 14 मेडीको की प्रबंधन ने पहचान की थी। साथ ही तीन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह एडी.एसपी ने डीन से भी चर्चा की थी, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की शिकायत कराने से इंकार कर दिया था।
इसलिए हुआ था झगड़ा
विवाद दो दिन पुराना बताया जा रहा है कि जब गर्ल्स हॉस्टल के पास कुछ छात्र शोर मचा रहे थे। जहां कुछ लड़कों की मित्र होने के कारण उनकी अपने साथियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद फिर से वे ही लड़के गर्ल्स हॉस्टल के पास शोर मचाने लगे तो दोनों गुटों में झगड़ा हो गया।
घायल छात्रों की हालत सुधरी
जीएमसी में हुए खूनी संघर्ष के बाद 3 छात्रों को मेडीकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उनके सिर और छाती में चोटे आई थी। जहां बुधवार को उनकी हालत में सुधार हुआ। डाक्टरों उनकी लगातार निगरानी कर रहे है। उनको एक दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
कठोर कार्रवाई के संकेत
जीएमसी के डीन डॉ बीपी दुबे ने विवाद के बाद हॉस्टल में पहुंचने के बाद छात्रों को सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे। इसको लेकर बुधवार शाम को उन्होंने अनुशासन समिति की बैठक बुलाई है। बैठक में 14 छात्रों के निलंबन का प्रस्ताव रखा है, जिसे कमेटी ने स्वीकार किया। इस मामले में डीन बीपी दुबे का पक्ष जानने के लिए उनसे मोबाइल नंबर पर 94244 54077 पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपना पक्ष नहीं दिया।
छेड़छाड़ करने वाले मैनिट के तीन छात्र हॉस्टल से आउट
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (मैनिट) की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले मैनिट के ही तीन छात्रों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। उधर, मैनिट प्रबंधन ने तीनों छात्रों को एक सेमेस्टर के लिए सस्पेंड करने के साथ हॉस्टल से बाहर कर दिया है। इसके अलावा तीनों पर दो-दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
प्रबंधन ने इस संबंध में छात्रों के अभिभावकों को सूचना देकर तत्काल संस्थान में बुलाया है। जानकारी के अनुसार प्रबंधन तीनों मैकेनिकल ब्रांच बी-टेक के छात्र कुनाल कुमार, बलराम किरार, पीयूष कुमार को मैनिट परिसर से गिरफ्तार किया गया। इनमें दो छठे व एक सेकंड सेमेस्टर का स्टूडेंट है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम बास्केटबाल कोर्ट के हॉस्टल जा रही दो छात्राओं से मैनिट के छात्रों ने बदतमीजी की थी, वे नशे की हालत में थे। इसके बाद छात्रों ने छात्राओं को गार्ड रूम में बंद कर पिटाई लगाई और वहीं बंदकर भाग गए। सूचना मिलने ही डायरेक्टर डॉ. अप्पू कुट्टन ने मौके पहुंचकर पुलिस को बुलाया साथ कमला नगर थाने में छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था।
महिला सेल करेगी सुरक्षा
मैनिट प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना किसी मीटिंग के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की। उधर, प्रबंधन का कहना है कि इस संबंध में उनके अभिभावकों को सूचना दे दी गई है। वहीं महिला उत्पीड़न सेल द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के इंतजाम देखने के निर्देश दिए हैं।
छात्रा को मैनिट प्रबंधन देगा ब्रेव गर्ल का अवार्ड
छेडछाड़ के खिलाफ आवाज उठाने वाली छात्रा को ब्रेव गर्ल्स के अवार्ड से नवाजा जाएगा। मैनिट प्रबंधन का मानना है कि अक्सर ऐसी घटनाओं को छात्राएं छिपा लेती है, जिससे अरोपियों का साहस बढ़ जाता है। मैनिट डायरेक्टर डॉ.अप्पू कुट्टन का कहना है कि ब्रेव गर्ल के प्रशस्ति पत्र के साथ 10 हजार रुपए की राशि से गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्रा को सम्मानित करेगा। अब इस अवार्ड से हर साल एक साहसी छात्रा को सम्मानित किया जाएगा।