भोपाल। एक दूसरे की टांग खिंचाई में लगी मध्यप्रदेश कांग्रेस आज दिनांक तक अपने विधायक दल का नेता तय नहीं कर पाई और बिना नेता प्रतिपक्ष के लिए विधानसभा का सत्र शुरू हो गया।
सत्र के पहले दिन सभी मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान कांग्रेस की ओर से कोई नेताप्रतिपक्ष सदन में मौजूद नहीं था, अलबत्ता दोनों दावेदार महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा एवं अजय सिंह पास पास बैठे मिले।
इसके अलावा दर्शक दीर्घा में दिग्विजय सिंह एवं चौधरी राकेश सिंह एक साथ बैठे दिखाई दिए।