भोपाल। हालांकि दोनों ही भाजपा से हैं और दोनों ही सीएम भी हैं लेकिन दोनों के बीच मैत्री कभी दिखाई नहीं दी। सामान्यत: शिवराज प्रेशर की पोजीशन में ही मोदी की तारीफ करते हैं परंतु पहली बार उन्होंने बिना प्रेशर के मोदी को सपोर्ट किया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या उनकी बहन प्रियंका गांधी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के लिये कोई चुनौती नहीं मानते हैं। चौहान ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि देश की जनता मोदी को लेकर अपना मन पहले ही बना चुकी है और यह देश में हो रहे आयोजनों में भी झलक चुका है।
चौहान से पूछा गया था कि प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार से जुड गई हैं और राहुल तथा प्रियंका क्या मोदी के लिये चुनौती खडा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये मध्यप्रदेश से देश में बेहतर से बेहतर दिया जायेगा।
इससे पहले दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का समापन करते हुए चौहान ने पार्टी नेताओं से प्रदेश की सभी लोकसभा सीट पर विजय के लिये मिशन 29 में जुट जाने का आग्रह किया।