भोपाल। शिवराज सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने गुजरात में शराब बंदी फेल होने का दावा किया है। उन्होने यह भी कहा कि वहां शराब के बड़े किंग पैदा हो रहे हैं।
भार्गव ने शिवराज सरकार की लिकर पॉलिसी का बचाव करते हुए ये दावा किया। मध्यप्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री का कहना है कि गुजरात में शराब पर पाबंदी के बावजूद वहां शराब के कस्टमर कई गुना बढ़ गए हैं। गुजरात में बड़े-बड़े शराब किंग तैयार हो गए हैं जिनकी करोड़ों-अरबों की जायदाद है।
दरअसल गोपाल भार्गव शिवराज सिंह चौहान के उस ताजा फैसले का बचाव कर रहे थे जिसमें राज्य सरकार ने देसी शराब ठेकों पर अंग्रेजी शराब बेचने की मंजूरी दे दी है। इसी प्रयास में भार्गव अपनी ही पार्टी की दूसरी राज्य सरकार की विफलता पर भी इशारों-इशारों में उंगली उठा बैठे।