भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने 19 साल की गर्भवती युवती के हत्याकांड के खुलासे का दावा करते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान मांगीलाल (25) के रूप में हुई है। उस पर अपनी गर्भवती प्रेमिका माया (19) की 18 दिसंबर को साजिशन हत्या करने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक मांगीलाल के साथ स्थापित शारीरिक संबंधों के चलते माया को गर्भ ठहर गया था। जब माया के परिजन को यह बात पता चली, तो वे मांगीलाल पर दबाव बनाने लगे कि वह गर्भवती युवती के साथ शादी कर ले।
सूत्रों ने बताया कि मांगीलाल पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। वह माया के साथ ब्याह रचाने को कतई राजी नहीं था। आरोप है कि उसने माया को शादी करने के नाम पर मानपुर क्षेत्र में साजिशन बुलाया और उसकी साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर उसे जान से मार डाला। माया की हत्या के बाद मांगीलाल ने अपनी प्रेमिका के शव को एक तालाब में फेंक दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे।
युवती का शव इस तालाब से 26 दिसंबर को बरामद किया गया था। मामले में विस्तृत जांच जारी है।