भोपाल। मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल धार जिले का एक युवा बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्य जोशी पिछले सप्ताह ही जूनियर श्रेणी में विश्व का नबंर एक खिलाड़ी बन गया।
विश्व बैडमिंटन संघ :डब्लूबीए: ने आदित्य जोशी :17: निवासी धार को पिछले सप्ताह ही जूनियर बैडमिंटन श्रेणी में अव्वल रैकिंग दी है। यह खबर जैसे ही आदित्य के शहर में आई, उसके मित्र, प्रशंसक आदि उसके माता-पिता को बधाई देने पहुंच गए। आदित्य अभी शहर में नहीं है और शीघ्र ही यहां आने वाला है।