ग्वालियर। वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर जमे लोगों को हटाने की प्रक्रिया में बाधाएं आना शुरू हो गयी हैं, विभागीय अधिकारियों द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देशों का पालन न कर संबंधितों को रिलीव नहीं किया जा रहा।
अब देखना है कि जमे हुये लोग पुनः जमते हैं या उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देशों का पालन होता है। प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 40 लोगों में से मात्र एक को छोड़कर बाकि लोगों को किसी को भी उनके विभाग द्वारा रिलीव नहीं किया गया।
अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी वि.वि., जीवाजी विवि और एपीएस विवि द्वारा कुल सचिवों को अब तक रिलीव नहीं किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पत्रकारों द्वारा पूछने पर बताया कि प्रतिनियुक्ति पर आये लोगों को रिलीव करना ही होगा। उधर राजनैतिक जोड़तोड़ कर और मंत्रियों का दबाब डलवाकर पुनः मनोनयन के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।
कोर्ट से ही है आदमी की आखिरी उम्मीद: चीफ जस्टिस
ग्वालियर। म.प्र. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ए.एम. खानविलकर ने बार एसोसियेशन के मीडियेशन हाॅल में आयोजित सम्मान समारोह में सम्बोधित करते हुये कहा कि आम आदमी को हमसे ही आखिरी उम्मीद है, इसलिये हमारा उद्देश्य न्याय व्यवस्था पर लोगों के भरोसे को बनाये रखना चाहिए। डैमोक्रेसी न्याय व्यवस्था पर ही टिकी है, उन्होंने कहा कि मैं आप में से ही हूं, बस फर्क इतना हैं, मैं बार के इस ओर बेंच पर हूं।
ग्वालियर खण्डपीठ के प्रशासनिक न्याय मूर्ति एसके गंगेले ने कहा कि चीफ जस्टिस की सटीक सोच का परिणाम है कि कोर्ट में पुराने से पुराने प्रकरण भी आज रोस्टिंग में आने लगे हैं, कार्यक्रम में जस्टिस जीडी सक्सेना, जस्टिस शीलनागू, जस्टिस सुजयपाल, जस्टिस बीडी राठी, जस्टिस एमके मुदगल, जस्टिस डीके पालीबाल, रजिस्ट्रार जनरल बेदप्रकाश, पीपीएस, बीबीसिंह, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार जेपी गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीश बाहेती, अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी एवं बार एसोसियेशन के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा व सचिव जितेन्द्र शर्मा उपस्थित थे। श्री जेपी मिश्रा ने छतरपुर व टीकमगढ़ को ग्वालियर खण्डपीठ से जोड़ने की मांग की व एडीजे पदों की भर्ती में बकीलों का सीधा चयन करने की मांग रखी।
ग्वालियर खण्डपीठ के प्रशासनिक न्याय मूर्ति एसके गंगेले ने कहा कि चीफ जस्टिस की सटीक सोच का परिणाम है कि कोर्ट में पुराने से पुराने प्रकरण भी आज रोस्टिंग में आने लगे हैं, कार्यक्रम में जस्टिस जीडी सक्सेना, जस्टिस शीलनागू, जस्टिस सुजयपाल, जस्टिस बीडी राठी, जस्टिस एमके मुदगल, जस्टिस डीके पालीबाल, रजिस्ट्रार जनरल बेदप्रकाश, पीपीएस, बीबीसिंह, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार जेपी गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीश बाहेती, अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी एवं बार एसोसियेशन के अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा व सचिव जितेन्द्र शर्मा उपस्थित थे। श्री जेपी मिश्रा ने छतरपुर व टीकमगढ़ को ग्वालियर खण्डपीठ से जोड़ने की मांग की व एडीजे पदों की भर्ती में बकीलों का सीधा चयन करने की मांग रखी।
बिजली कंपनी: डीजीएम आरएच वर्मा शिवपुरी अटैच
ग्वालियर। बिजली कंपनी के रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गये, उप महाप्रबंधक डीजीएम आरएच वर्मा को रिश्वर कांड में फंसे होने के बाबजूद ग्वालियर ओएण्डएम के एसटीसी विभाग में बतौर डीजीएम पदस्थ कर दिया था। उन्हें कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक एचआर केदारसिंह ने गलत तरीके से पदस्थ किया था। मीडिया में खबरें आने के बाद सीएमडी नीतेश व्यास ने उपमहाप्रबंधक आरएच वर्मा को शिवपुरी स्थित महाप्रबंधक शहर वृत के कार्यालय में अटैच करने के आदेश जारी कर दिया। इन पर करीब पौने चार माह पूर्व ठेकेदार अनिल वर्मा से 27 हजार लेते ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया था, उसमें इन्होंने ग्वालियर शहर वृत महाप्रबंधक का भी नाम लिया था, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाई है। वर्मा का ट्रांसफर होशंगाबाद टेªप के बाद कर दिया था, लेकिन उक्त अधिकारी ने बिजली कंपनी में उच्च स्तर पर चल रहे भ्रष्टाचार का सहारा लेकर फिर ग्वालियर वापिसी कर ली और ओएण्डएम एसटीसी के पद पर स्थानांतरण करवा लिया। सूत्रों की मानें तो सीएमडी नीतेश व्यास द्वारा मुख्य महाप्रबंधक एचआर केदारसिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण, किसानों को दिलाया भरोसा
ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि ने बेमौसम बारिस से बिलौआ और आंतरी क्षेत्र में होने वाली 80 प्रतिशत पान की फसल खराब होने की सूचना मिलने पर बिलौआ, आंतरी के संदलपुर क्षेत्र में पहुंचकर निरीक्षण कर किसानों को आश्वासन दिया कि दो दिन में पान की फसल में हुये नुकसान का सर्वे कराकर हर संभव सहायता दी जायेगी। भितरवार एसडीएम बृजेश सक्सेना व राजस्व अमला उनके साथ था। स्थानीय कृषकों ने एसडीएम बृजेश सक्सेना से मिलकर बारिस से 80 प्रतिशत पान की फसल खराब होने और मुआवजा दिये जाने की मांग की थी। बिलौआ और आंतरी, संदलपुर में दो सैकड़ा से अधिक किसानों की 3 हजार पान की पारियां खराब वर्षा से हो गई हैं। पान के पत्ते लगातार वर्षा से गल गये हैं, किसानों के चेहरे की रंगत बेमौसम वर्षा ने उड़ा दी है।
काॅलेजों, समितियों की जांच कराये सरकार
डबरा। ग्वालियर के जेसी मिल काॅलेज की तर्ज पर डबरा के प्रायवेट काॅलेज एवं स्कूल समितियों की जांच की मांग उठने लगी है, स्कूल समितियाँ फम्र्स एवं सोसायटी के पंजीयक व सहायक पंजीयक की सांठगांठ से फर्जी ढंग से स्वयं भू लोगों द्वारा कब्जा कर चलाई जा रही हैं, जिनमें न तो नियमों का पालन किया गया है और ना ही किसी तरह की छात्रों को पूर्व की तरह सुविधायें मिल रही हैं, इस क्रम के चलते एक छात्रा द्वारा आत्महत्या भी की गई राजनैतिक कारणों के चलते गलत समितियाँ स्कूलों, काॅलेजों पर काबिज हैं। शासन एवं जिला प्रशासन से जांच और कार्यवाही अपेक्षित है।
प्रौढ़ की धारदार हथियार से हत्या
डबरा। ग्राम पंचायत खड़बई के ग्राम खजुरियाई में गांव के बाहर मंदिर के पास कश्मीर सिंह पुत्र करतार सिंह सिख की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। परिजन सुबह जब देखने गये तो खटिया पर शव मिला। सूचना पाकर एडीशनल एसपी योगेश्वर शर्मा, एडीओपी केके दीक्षित और टीआई जितेन्द्र नगाइच ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर मामला दर्ज किया। फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव को भी मौके पर बुलाकर जांच कराई साथ ही स्निफर डाॅग को भी लेकर घुमाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सड़क पर घूमते मिले पशु तो मालिकों पर दर्ज करें मामला: हाईकोर्ट
ग्वालियर। गली मोहल्लों व सड़कों पर आबारा पशुओं के कारण यातायात अव्यवस्था और लोगों को खतरे के मध्य नजर उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि सड़क पर मिलने वाले पशुओं के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें, ग्वालियर खण्डपीठ के न्यायमूर्ति एसके गंगेले व न्यायमूर्ति डीके पालीवाल की पीठ ने अधिवक्ता पुनीत शिवहरे की जनहित याचिका पर उक्त आदेश दिये हैं, साथ पीठ ने आदेश दिया कि सड़क पर घूम रहे पशुओं को पकड़ें, वापिस करने के लिये उनके मालिकों से 500 रू. बसूलें तथा संबंधित नगर निगम अधिकारी आबारा गायों व अन्य पशुआंे को पकड़ने के लिये पर्याप्त संख्या मंें कर्मचारी लगायें, गौशालाओं की स्थिति ठीक करें, ताकि गायें उसमें ठीक से रह सकें, लालटिपारा स्थित सरकारी गौशाला की 66 बीघा भूमि में पर्याप्त हिस्से का उपयोग गायों को रखने के लिये करें साथ ही इस गौशाला के विस्तार के लिये शासन और जमींन दे, राज्य सरकार एक और गौशाला बनाने के लिये वित्तीय मदद मुहैया करवाये।
डबरा में जीटी केरला एक्सप्रेस आदि रोकने की मांग
डबरा। डबरा स्टेशन पर जीटी एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, म.प्र. संपर्क क्रांति, सदन एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस एवं मंगला तथा उज्जैनी एक्सप्रेस का स्टाॅपेज किये जाने किये जाने की मांग सिंधी बाजार एसोसियेशन के उपाध्यक्ष हरीश हुकवानी ने करते हुये रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। पत्र में अन्य यात्री सुविधायें बढ़ाने व जनरल कोच बढ़ाने की भी मांग की गई है।
मोदी फोर पीएम अभियान का शुभारंभ, घर-घर मांगे नोट
ग्वालियर। नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिये भाजपा के मंत्रियों और नेताओं द्वारा एक नोट एक वोट अभियान चलाकर घर-घर नोट और वोट मांगे गये। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मोदी फोर पीएम के लिए नोट मांगकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर महंगाई और भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी कांग्रेस की आलोचना की। जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, पूर्व मंत्री बालेन्द्र शुक्ल, बृजेन्द्र सिंह जादौन, रविन्द्र सिंह राजपूत, राज चड्डा, कमल माखीजानी, कनवर किशोर मंगलान, वैद्य गजेन्द्र गड़कर, हरीसिंह यादव, गीता भदौरिया, शिवेन्द्र राठौर आदि उपस्थित थे।
कोर्ट ने कहा जिला उद्योग अधिकारी पर करें कार्यवाही
ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ ने चीफ जस्टिस ए.एम. खानविलकर व जस्टिस एसके गंगेले की डिवीजन बेंच में दायर अवमानना याचिका पर उद्योग विभाग के अवर सचिव अनुपम राजन पेश हुये। उन्होने कहा कि उन्होंने कोर्ट के आदेश का पालन किया था, लेकिन ग्वालियर के जिला उद्योग अधिकारी की लापरवाही के कारण जबाब पेश नही हो सका। कोर्ट ने सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही कर 4 सप्ताह में शपथ पत्र पेश करने को कहा।