भोपाल। भाजपा का कांग्रेस मुक्त मध्यप्रदेश का सपना उनके अपने कार्यकर्ता पूरा करें या ना करें परंतु कांग्रेस के नेता पूरी शिद्दत के साथ कांग्रेस के सफाए में जुटे हुए हैं। करारी हार के बाद भी कांग्रेस में एक दूसरे की टांग खिंचाई लगातार जारी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विधायकों की बैठक की। इसमें आधे विधायक भी नहीं पहुंचे, जबकि सभी विधायकों को आवश्यक तौर पर बुलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक करीब 25 विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने मंथन किया। बाद में इक्का-दुक्का विधायक भी पहुंचते रहे। कांग्रेस विधायकों ने लोकसभा चुनाव के लिए सुझाव दिए।
राज्यपाल से मिलने भी नहीं गए
मीटिंग के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के साथ विधायकों को राज्यपाल से मिलने जाना था। वहां ओलापीड़ित किसानों को मुआवजे के लिए ज्ञापन दिया जाना था। किसान हितों की इस मांग को उठाने के लिए भी कांग्रेसी विधायकों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। कोई 18 विधायक भी राजभवन तक पहुंचे।