भोपाल। मोगिया जनजाति की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए आरबी मोगिया का कहना है कि कोई भी सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं देती, क्योंकि हमारी संख्या बहुत ज्यादा नहीं है, हम बड़ा वोटवैंक नहीं है इसलिए शिवराज सरकार भी हमारे साथ अन्याय कर रही है।
भोपाल समाचार को लिखे एक पत्र में आरबी मोगिया ने लिखा है कि मध्यप्रदेश में हम एक लावारिस जनजाति हैं। हमारा कोई नेता नहीं है, हमारा कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। सरकार में बैठे कुछ अधिकारी इसी के चलते हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
हम श्री मोगिया का यह खत सशब्द प्रकाशित कर रहे हैं, आप भी पढ़िए मध्यप्रदेश के मोगिया समाज का दर्द:—
मोगिया समाज मध्यपदेश मे निवास करने वालि बहुत ही पिछडी जनजाति हे। जो जंगल से खजूर के पेड से झाडू,चटाई, बिजना,तथा टोकरी बनाकर अपनी जीविका चलाते है. मध्यपदेश के राजगढ और गुना जिले मे राजस्व विभाग के अधिकारियो के द्वारा पिछले कुछ सालो मोगिया आदिवासी समाज को अनुसुचित जाति मे बदला जा रहा हे जबकि मोगिया जनजाति केन्द व राज्य सरकार की अनुसूची मे मोगिया समाज 16 नम्बर पर दजॆ हे।बहुत पिछडी जाति होने के कारण कोई ईनकी आवाज उठाने वाला नही है। जिससे समाज के लोगो को सही आरक्षण का लाभ मिल सके। हम मोगिया समाज की और से भोपाल समाचार से निवेदन करना चाहते है कि हमारी आवाज को शासन तक पहुँचाने मे हमारी मदद करे।
धन्यवाद
आरबी मोगिया
